Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Telangana: तेलंगाना में चलती ट्रेन में युवती से दुष्कर्म का प्रयास, कोच से कूदी

Attempt to misdeed: गंभीर रूप से घायल युवती को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
Misdeed With Student सांकेतिक फोटो
Advertisement

हैदराबाद, 24 मार्च (भाषा)

Attempt to misdeed:  तेलंगाना के हैदराबाद में एक 23 वर्षीय युवती से चलती ट्रेन में दुष्कर्म करने का प्रयास किया गया। युवती ट्रेन के डिब्बे में अकेली थी। युवती ने किसी तरह युवक से खुद को छुड़ाया और चलती ट्रेन से कूद गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। सरकारी रेलवे पुलिस (GRP) ने सोमवार को यह जानकारी दी।

Advertisement

GRP ने बताया कि यह घटना सिकंदराबाद से मेडचल जा रही MMTS (मल्टी मोडल ट्रांसपोर्ट सर्विस) ट्रेन में शनिवार को हुई। युवती निजी सेक्टर में काम करती है। युवती को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज जारी है।

पीड़िता ने रविवार को पुलिस को दिए बयान में बताया कि 22 मार्च की शाम वह ट्रेन के महिला डिब्बे में यात्रा कर रही थी। उसने बताया कि डिब्बे में सवार दो महिला यात्री अलवल रेलवे स्टेशन पर उतर गईं और वह डिब्बे में अकेले रह गई।

उसने बताया कि करीब 25 साल का एक अज्ञात व्यक्ति उसके पास आया और यौन संबंध बनाने को कहा। जब महिला ने विरोध किया तो आरोपी ने जबरदस्ती करने की कोशिश की जिससे बचने के लिए उसने चलती ट्रेन से छलांग लगा दी।

GRP ने बताया कि महिला को सिर, ठुड्डी, दाहिने हाथ और कमर पर गहरी चोटें आईं और कुछ यात्रियों ने उसे सरकारी अस्पताल पहुंचाया। पीड़िता ने कहा कि अगर वह उस व्यक्ति को दोबारा देखेगी तो पहचान सकती है।

मामले में पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 75 (महिला की मर्यादा भंग करने के इरादे से हमला) और धारा 131 (बल प्रयोग) के तहत मामला दर्ज किया है। निजी क्षेत्र में काम करने वाली महिला ने बताया कि वह अपना मोबाइल फोन ठीक करवाने के लिए 22 मार्च को मेडचल से सिकंदराबाद आई थी।

Advertisement
×