NHAI अधिकारियों पर हमला: हिमाचल प्रदेश के मंत्री अनिरुद्ध सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज
शिमला, 1 जुलाई (ट्रिन्यू)
NHAI शिमला के भट्टाकुफर क्षेत्र में सोमवार को ढही एक इमारत के निरीक्षण के दौरान हिमाचल प्रदेश के पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास मंत्री अनिरुद्ध सिंह पर नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) के अधिकारियों के साथ मारपीट का गंभीर आरोप लगा है। इस मामले में शिकायतकर्ता अचल जिंदल की रिपोर्ट पर मंत्री के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है।
एफआईआर के अनुसार, मंत्री ने घटनास्थल पर जानकारी लेने के बाद कथित रूप से अपशब्द कहे और फिर अचल जिंदल व उनके सहयोगी को एक कमरे में बुलाकर मारपीट की। शिकायत में कहा गया है कि मंत्री ने सिर पर फूलदान दे मारा, जिससे खून बहने लगा। घायल अधिकारी बिना किसी प्रशासनिक सहायता के खुद वाहन चलाकर इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (IGMC) अस्पताल पहुंचे।
पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराएं 132, 121(1), 352, 126(2) और 3(5) के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। जब इस संबंध में मंत्री अनिरुद्ध सिंह से संपर्क किया गया तो उन्होंने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।