ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Attack on Kejriwal : चुनाव प्रचार के दौरान केजरीवाल की कार पर फेंके गए पत्थर, AAP ने लगाया आरोप

Attack on Kejriwal : चुनाव प्रचार के दौरान केजरीवाल की कार पर फेंके गए पत्थर, AAP ने लगाया आरोप
Advertisement

नई दिल्ली, 18 जनवरी (भाषा)

Attack on Kejriwal : आम आदमी पार्टी (आप) ने शनिवार को आरोप लगाया कि नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल की कार पर पत्थर फेंके गए।

Advertisement

एक आप नेता ने कहा,‘‘ नई दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी प्रवेश वर्मा के समर्थकों ने निर्वाचन क्षेत्र में प्रचार के दौरान केजरीवाल पर हमला किया।'' इस बीच, पुलिस ने कहा है कि किसी ने भी केजरीवाल की कार पर पत्थर नहीं फेंका बल्कि कुछ लोग उन्हें काला झंडा दिखाने की चेष्टा कर रहे थे, जिन्हें तत्काल वहां से हटा दिया गया।

इस घटना के कथित वीडियो में देखा जा सकता है कि केजरीवाल वाहन में बैठे हैं। पुलिस उनके लिए रास्ते को सुचारु बना रही है। इस वीडियो क्लिप में यह भी देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति काला कपड़ा दिखा रहा है तथा एक पत्थर गाड़ी की ओर उछाला गया है।

Advertisement
Tags :
Aam Aadmi PartyArvind KejriwalAttack on KejriwalBharatiya Janata PartyDainik Tribune newsDelhi Assembly ElectionsDelhi politicsElection CommissionHindi Newslatest newsNew Delhi Assembly ConstituencyNew Delhi ConstituencyVoter Listअरविंद केजरीवालदिल्ली विधानसभा चुनावदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूज