Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Attack on Kejriwal : AAP का दावा- केजरीवाल पर 'हमले' में शामिल थे 'गुंडे', BJP ने फर्जी कहानी गढ़ने का लगाया आरोप 

Attack on Kejriwal : AAP का दावा- केजरीवाल पर 'हमले' में शामिल थे 'गुंडे', BJP ने फर्जी कहानी गढ़ने का लगाया आरोप 
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement
नई दिल्ली, 19 जनवरी (भाषा)

आम आदमी पार्टी (आप) और भाजपा के बीच रविवार को आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी रहा। ‘आप' ने दावा किया कि पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर कथित हमले में शामिल हमलावर ‘‘अपराधी'' थे जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कहा कि केजरीवाल के वाहन की टक्कर से तीन दलित व्यक्ति घायल हो गए और अब उन्हें ‘‘गुंडा'' करार दिया जा रहा है।

Advertisement

कथित हमले के एक दिन बाद केजरीवाल ने कहा कि उनका जीवन देश के लिए समर्पित है लेकिन दिल्ली ने चुनाव प्रचार के दौरान कभी ऐसा नहीं देखा, जब एक पूर्व मुख्यमंत्री पर ‘जानलेवा हमला' करने का प्रयास किया गया। केजरीवाल ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, “दिल्ली के लोगों ने प्रचार के दौरान कभी ऐसा प्रचार और हिंसा नहीं देखी, जिसमें एक पूर्व मुख्यमंत्री पर जानलेवा हमला करने की कोशिश की गई हो। यह उनका (भाजपा का) प्रचार करने का तरीका है क्योंकि वे बुरी तरह हार रहे हैं।”उन्होंने कहा कि भाजपा ‘‘हमले कराकर चुनाव लड़ती है, जबकि मैं काम और लोगों के कल्याण के आधार पर लड़ता हूं।''

‘आप' ने आरोप लगाया है कि केजरीवाल के वाहन पर भाजपा नेता प्रवेश वर्मा के ‘‘गुंडों'' ने हमला किया। वर्मा नई दिल्ली सीट से भाजपा उम्मीदवार हैं। केजरीवाल के वाहन की चपेट में आने से ‘‘वाल्मीकि'' समुदाय के तीन लोग घायल हो गए। उन्होंने कहा कि इन लोगों ने केजरीवाल से नौकरियों और नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र से संबंधित मुद्दों पर सवाल पूछने की कोशिश की थी। केजरीवाल, वर्मा और कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित के बीच नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र में त्रिकोणीय चुनावी मुकाबला है।
वर्मा ने यह भी दावा किया कि तीनों दलित व्यक्ति पहले ‘आप' से जुड़े थे और अब उन्हें ‘‘गुंडे'' कहा जा रहा है, क्योंकि उन्होंने केजरीवाल से सवाल पूछने की कोशिश की थी। वर्मा ने एक वीडियो क्लिप और एक पोस्टर पेश किया जिसमें कथित तौर पर ये लोग केजरीवाल को सम्मानित करने और चुनाव में जीत पर उन्हें बधाई देने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे।

इस बीच ‘आप' ने एक बयान में आरोप लगाया कि केजरीवाल पर‘‘हमले'' के पीछे एक ‘‘भयावह साजिश'' वीडियो साक्ष्य और तस्वीरों से उजागर हुई है, जो वर्मा के साथ ‘‘हमलावरों के करीबी संबंधों'' को स्थापित करती है। दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने पार्टी सांसद संजय सिंह के साथ संयुक्त रूप से संवाददाताओं को संबोधित करते हुए भाजपा पर हमले की साजिश रचने का आरोप लगाया। उन्होंने आरोप लगाया, “जिन लोगों ने अरविंद केजरीवाल पर हमला और उनकी कार पर पथराव किया, वे अपराधी हैं और उनके खिलाफ लूट व हत्या के प्रयास समेत कई मामले दर्ज हैं।”उन्होंने कहा कि पर्याप्त सबूत होने के बावजूद निर्वाचन आयोग चुप है>

हमलावरों के खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। आतिशी ने दावा किया कि कथित हमलावरों में से एक का नाम शैंकी है और वह प्रवेश वर्मा से ‘करीबी रूप से जुड़ा हुआ' है। उन्होंने कहा कि तीनों हमलावरों शैंकी, रोहित और सुमित के खिलाफ विभिन्न पुलिस थानों में आपराधिक मामले दर्ज हैं। उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘इन तथ्यों से कोई संदेह नहीं रह जाता कि अरविंद केजरीवाल पर हमला करने वाले लोग महज भाजपा कार्यकर्ता नहीं थे, बल्कि वे दुर्दांत अपराधी हैं।
उनके खिलाफ डकैती, हत्या और गैर इरादतन हत्या के आरोपों से यह स्पष्ट है कि (आगामी) चुनाव हारने के डर से भाजपा ने अरविंद केजरीवाल की जान लेने के लिए ऐसे अपराधियों का सहारा लिया है।'' संजय सिंह ने संवाददाताओं से कहा, “भाजपा विधानसभा चुनाव में हमें हराने में असमर्थ है, इसलिए वह अरविंद केजरीवाल को अपने रास्ते से हटाने के लिए इस तरह के हथकंडे अपना रही है।''
Advertisement
×