Atishi Marlena : आतिशी ने नई सीएम रेखा गुप्ता से मीटिंग का मांगा समय, पूछा - दिल्ली की महिलाओं को कब मिलेगी उनका हक?
नई दिल्ली, 22 फरवरी (भाषा)
Atishi Marlena : आम आदमी पार्टी (आप) की नेता आतिशी ने विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा किए गए महिलाओं को 2,500 रुपए मासिक सहायता देने के वादे पर चर्चा के लिए ‘आप' विधायकों की दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के साथ बैठक के लिए समय मांगा है।
आतिशी ने शनिवार को गुप्ता को लिखे पत्र में सवाल उठाया कि महिलाओं को वित्तीय सहायता देने की योजना को नयी सरकार की पहली कैबिनेट बैठक में मंजूरी क्यों नहीं दी गई, जबकि प्रधानमंत्री ने एक चुनावी रैली में इसका वादा किया था। भाजपा ने इस महीने की शुरुआत में हुए विधानसभा चुनाव में ‘आप' को शिकस्त दी थी, जिसके बाद गुप्ता और उनकी मंत्रिपरिषद ने बृहस्पतिवार को पद की शपथ ली थी।
‘आप' ने चुनाव में 22 सीट जीतीं। आतिशी की कालकाजी सीट भी उनमें से एक है। दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा ने 48 सीट पर जीत हासिल की। पिछली ‘आप' सरकार में मुख्यमंत्री रहीं आतिशी ने 23 फरवरी को अपने पार्टी विधायकों के साथ मुख्यमंत्री से मिलने का समय मांगा है।
आतिशी ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 31 जनवरी को द्वारका में एक चुनावी रैली में दिल्ली की माताओं और बहनों से वादा किया था कि भाजपा की सरकार बनने के बाद पहली कैबिनेट बैठक में 2,500 रुपए मासिक भुगतान की योजना पारित की जाएगी।'' उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की पहली कैबिनेट बैठक 20 फरवरी को हुई थी, लेकिन योजना पारित नहीं की गई। उन्होंने कहा कि दिल्ली की जिन महिलाओं ने ‘‘मोदी की गारंटी'' पर विश्वास किया, वे ‘‘ठगा हुआ'' महसूस कर रही हैं।
मुख्यमंत्री गुप्ता सहित भाजपा नेताओं ने कहा है कि पार्टी द्वारा किए गए वादे के अनुसार योजना मार्च से लागू की जाएगी। इस बीच, दिल्ली भाजपा मीडिया विभाग के प्रमुख प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी को इसकी चिंता नहीं करनी चाहिए क्योंकि भाजपा अपना वादा पूरा करेगी। उन्होंने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘आपने वित्त मंत्री के रूप में 2024-25 के बजट में महिलाओं को 1,000 रुपए देने का प्रस्ताव रखा था और इसके लिए फॉर्म भी भरवाए थे। फिर भी एक भी पैसा नहीं दिया गया।''