विदेश सचिव के पक्ष में उतरे ‘एसोसिएशन ऑफ डिप्लोमेट्स', एनसीडब्ल्यू एवं नेता
राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने मिसरी, उनके परिवार और विशेष रूप से उनकी बेटी को सोशल मीडिया पर ‘ट्रोल’ किये जाने की कड़ी निंदा की है। दिल्ली स्थित ‘एसोसिएशन ऑफ इंडियन डिप्लोमेट्स' ने सोमवार को एक बयान जारी कर इस घटना को ‘भयावह और पूरी तरह अस्वीकार्य’ बताया। एक दिन पहले ‘ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख ओवैसी, सपा प्रमुख अखिलेश यादव और पूर्व विदेश सचिव राव ने ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए मिसरी को समर्थन दिया था।
मिसरी ने 15 जुलाई 2024 को विदेश सचिव का पदभार ग्रहण किया था। विदेश मंत्रालय की वेबसाइट पर विदेश सचिव के परिचय में बताया गया है। पिछले कुछ दिनों में मिसरी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर' पर कई प्रेस वार्ताओं को संबोधित किया है। एनसीडब्ल्यू की अध्यक्ष विजया रहाटकर द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, आयोग ने मिसरी की बेटी की व्यक्तिगत जानकारी को साझा किये जाने की निंदा की। एनसीडब्ल्यू ने नागरिकों से ‘ऑनलाइन' और ‘ऑफलाइन' दोनों जगहों पर संयमित एवं सम्मानजनक व्यवहार करने का आह्वान किया।