Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

विदेश सचिव के पक्ष में उतरे ‘एसोसिएशन ऑफ डिप्लोमेट्स', एनसीडब्ल्यू एवं नेता

सोशल मीडिया पर विक्रम मिसरी को ट्रोल करने पर जताया एतराज
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
विदेश सचिव विक्रम मिसरी की फाइल फोटो। पीटीआई
Advertisement
नयी दिल्ली, 12 मई (एजेंसी)भारत और पाकिस्तान के बीच सभी प्रकार की सैन्य कार्रवाइयों को रोकने के लिए 10 मई को सहमति बनने के बाद सोशल मीडिया मंचों पर आलोचना का शिकार हो रहे विदेश सचिव विक्रम मिसरी का वरिष्ठ राजनयिक निरुपमा मेनन राव, भारतीय राजनयिकों के एक संगठन तथा असदुद्दीन ओवैसी एवं अखिलेश यादव जैसे नेताओं ने समर्थन किया है।

राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने मिसरी, उनके परिवार और विशेष रूप से उनकी बेटी को सोशल मीडिया पर ‘ट्रोल’ किये जाने की कड़ी निंदा की है। दिल्ली स्थित ‘एसोसिएशन ऑफ इंडियन डिप्लोमेट्स' ने सोमवार को एक बयान जारी कर इस घटना को ‘भयावह और पूरी तरह अस्वीकार्य’ बताया। एक दिन पहले ‘ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख ओवैसी, सपा प्रमुख अखिलेश यादव और पूर्व विदेश सचिव राव ने ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए मिसरी को समर्थन दिया था।

Advertisement

मिसरी ने 15 जुलाई 2024 को विदेश सचिव का पदभार ग्रहण किया था। विदेश मंत्रालय की वेबसाइट पर विदेश सचिव के परिचय में बताया गया है। पिछले कुछ दिनों में मिसरी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर' पर कई प्रेस वार्ताओं को संबोधित किया है। एनसीडब्ल्यू की अध्यक्ष विजया रहाटकर द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, आयोग ने मिसरी की बेटी की व्यक्तिगत जानकारी को साझा किये जाने की निंदा की। एनसीडब्ल्यू ने नागरिकों से ‘ऑनलाइन' और ‘ऑफलाइन' दोनों जगहों पर संयमित एवं सम्मानजनक व्यवहार करने का आह्वान किया।

Advertisement
×