ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीशों की संपत्ति सार्वजनिक: किसके पास क्या है?

नयी दिल्ली, 6 मई (एजेंसी)देश की सर्वोच्च अदालत ने पारदर्शिता की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए सोमवार को अपने न्यायाधीशों की संपत्ति का विवरण वेबसाइट पर सार्वजनिक कर दिया। इसमें मौजूदा और भावी प्रधान न्यायाधीशों के पास मौजूद...
Advertisement

नयी दिल्ली, 6 मई (एजेंसी)
देश की सर्वोच्च अदालत ने पारदर्शिता की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए सोमवार को अपने न्यायाधीशों की संपत्ति का विवरण वेबसाइट पर सार्वजनिक कर दिया। इसमें मौजूदा और भावी प्रधान न्यायाधीशों के पास मौजूद चल-अचल संपत्ति की जानकारी दी गई है।

सीजेआई संजीव खन्ना की संपत्ति

वर्तमान चीफ जस्टिस संजीव खन्ना, जो 13 मई को सेवानिवृत्त हो रहे हैं, के पास:

Advertisement

जस्टिस बी.आर. गवई (अगले सीजेआई) की संपत्ति

जस्टिस सूर्यकांत

अन्य न्यायाधीशों की संपत्ति

जस्टिस ओका : ठाणे में फ्लैट, कृषि भूमि में हिस्सा, ₹21.76 लाख की एफडी और ₹9.10 लाख की बचत

जस्टिस विक्रम नाथ : नोएडा में फ्लैट, प्रयागराज में बंगला, कौशांबी में 20 बीघा कृषि भूमि, ₹1.5 करोड़ की निवेश संपत्ति

अब तक 33 में से 21 न्यायाधीशों ने दी जानकारी


सुप्रीम कोर्ट ने एक अप्रैल 2025 को पूर्ण अदालत की बैठक में संपत्ति सार्वजनिक करने का निर्णय लिया था। वेबसाइट पर ब्योरा अपलोड किया जा रहा है और बाकी न्यायाधीशों की जानकारी भी जल्द जोड़ी जाएगी।

Advertisement