Assembly bypoll result: चार राज्यों की 5 विधानसभा सीटों के उपचुनाव में AAP ने 2, BJP, कांग्रेस व TMC ने 1-1 सीट जीती
चंडीगढ़, 23 जून (एजेंसी)
Assembly bypoll result: चार राज्यों की पांच विधानसभा सीटों के लिए हुए विधानसभा उपचुनाव के नतीजे लगभग आ गए हैं। इनमें दो सीट पर आम आदमी पार्टी व एक-एक सीट पर कांग्रेस, भाजपा व तृणमूल कांग्रेस ने जीत दर्ज की।
‘आप' उम्मीदवार संजीव अरोड़ा ने इस सीट पर हुए उपचुनाव में अपने करीबी प्रतिद्वंद्वी एवं कांग्रेस प्रत्याशी भारत भूषण आशु को सोमवार को 10,637 मतों के अंतर से हराया। अरोड़ा को 35,179 वोट मिले जबकि आशु को 24,542 वोट मिले। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के जीवन गुप्ता को 20,323 वोट मिले जबकि शिरोमणि अकाली दल के प्रत्याशी परोपकार सिंह घुम्मण को 8,203 वोट मिले।
गुजरात में दो विधानसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सोमवार को एक-एक सीट पर जीत दर्ज की। आप नेता गोपाल इटालिया ने विसावदर सीट पर विजय हासिल की, जबकि भाजपा के राजेंद्र चावड़ा ने कडी सीट पर जीत दर्ज की। आप की गुजरात इकाई के अध्यक्ष इटालिया ने जूनागढ़ जिले की विसावदर सीट पर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा उम्मीदवार किरीट पटेल को 17,554 मतों के अंतर से हराया।
अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित मेहसाणा जिले की कडी सीट पर भाजपा के राजेंद्र चावड़ा सभी 22 चरण की मतगणना के बाद कांग्रेस के रमेश चावड़ा से 39,452 मतों के अंतर से विजयी हुए। राजेंद्र चावड़ा को 99,742 मत, जबकि कांग्रेस के पूर्व विधायक रमेश चावड़ा को 60,290 मत मिले।
कांग्रेस नीत विपक्षी संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) ने कड़े मुकाबले वाले उपचुनाव में सोमवार को नीलांबुर विधानसभा क्षेत्र को सत्तारूढ़ वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) के हाथों से 11,077 मतों के अंतर से छीन लिया। इसे अगले साल केरल में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सत्तारूढ़ एलडीएफ के लिए करारा झटका माना जाना जा रहा है। कांग्रेस के आर्यदान शौकत ने नीलांबुर निर्वाचन क्षेत्र में माकपा के प्रदेश सचिवालय सदस्य एम स्वराज को एक बड़े अंतर से हराया। यह जीत सप्ताह भर चले जोशीले प्रचार अभियान और प्रतिद्वंद्वियों के बीच तीखी नोकझोंक के बाद मिली।
पश्चिम बंगाल के नादिया जिले स्थित कालीगंज विधानसभा सीट पर हुए उप चुनाव में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस की उम्मीदवार अलीफा अहमद ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवार आशीष घोष को 50,049 मतों के अंतर से हराया है। निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर सोमवार को मतगणना के आंकड़ों से यह जानकारी मिली। अलीफा अहमद ने अपने पिता नसीरुद्दीन अहमद के 2021 के जीत के अंतर को बेहतर किया, जिनके इस साल फरवरी में निधन के कारण यह सीट खाली हुई थी।