ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Assembly Budget Session 2025 : पिछले 4 साल से नहीं हुई नूंह विकास बोर्ड की बैठक, विधानसभा में बजट सत्र के दूसरे दिन उठा मुद्दा

नूंह विधायक ने बताया बोर्ड गठन का उद्देश्य, विकास नहीं होने के आरोप
नायब सिंह सैनी, मुख्यमंत्री
Advertisement

चंडीगढ़, 10 मार्च (ट्रिब्यून न्यूज सर्विस)

Assembly Budget Session 2025 : केंद्र सरकार के आकांक्षी जिलों में शामिल नूंह को लेकर हरियाणा सरकार द्वारा बनाए गए मेवात विकास बोर्ड की बैठक पिछले चार साल से नहीं हुई है।

Advertisement

सोमवार को विधानसभा में बजट सत्र के दूसरे दिन नूंह के विधायक आफताब अहमद ने मेवात विकास बोर्ड की बैठक नियमित रूप से नहीं करने तथा बजट में कटौती करने का मुद्दा उठाया। सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि पहले कोविड की वजह से बैठक नहीं हो पाई थी। अब जल्द ही बोर्ड की बैठक होगी।

नूंह आफताब अहमद ने कहा कि वर्ष 2020 के बाद से मेवात विकास बोर्ड की बैठक नहीं हुई है। बोर्ड के बजट में लगातार कटौती की जा रही है। खर्चों में लगातार वृद्धि हो रही है। इस मामले में सरकार द्वारा सदन में पेश की गई रिपोर्ट से असंतुष्ट दिखे आफताब अहमद ने कहा कि मेवात विकास बोर्ड के अधीन चल रहे मेवात मॉडल स्कूल को भी अब शिक्षा विभाग को स्थानांत्रित कर दिया गया है।

आफताब अहमद के इस सवाल का जवाब मुख्यमंत्री की तरफ से विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने दिया। आफताब ने जब मंत्री को पलटवार करके इस मुद्दे पर घेरा तो मुख्यमंत्री नायब सैनी ने सदन में खड़े होकर कहा कि वर्ष 2020 में मेवात विकास बोर्ड की बैठक हुई थी।

उसके बाद काेरोना के कारण बैठक नहीं हो पाई। अब सरकार ने बैठक का आयोजन करने के निर्देश जारी कर दिए हैं। जल्द ही बैठक करके मेवात विकास बोर्ड के बजट का भी रिव्यू किया जाएगा।

Advertisement
Tags :
Assembly Budget SessionDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHaryana Assembly Budget SessionHaryana Assembly Budget Session 2025haryana newsHindi Newslatest newsदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहरियाणा विधानसभा बजट सत्रहिंदी समाचार