Assam Panchayat Elections : PM मोदी ने राजग की जीत के लिए मतदाताओं का जताया आभार, कहा- विकास के प्रयास रहेंगे जारी
नई दिल्ली, 13 मई (भाषा)
Assam Panchayat Elections : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने असम में पंचायत चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को समर्थन देने के लिए राज्य के मतदाताओं का आभार जताया। उन्होंने कहा कि राज्य के विकास को बढ़ावा देने के प्रयास पूरे जोश के साथ जारी रहेंगे।
अधिकारियों के मुताबिक, भाजपा ने असम की 397 जिला परिषद सीटों में से 219 सीट और 2192 आंचलिक पंचायत निर्वाचन क्षेत्रों में से 901 पर जीत दर्ज की। असम राज्य निर्वाचन आयोग (एएसईसी) के आंकड़ों के अनुसार, भाजपा की सहयोगी असम गण परिषद (एजीपी) को 23 जिला परिषद और 147 आंचलिक पंचायत निर्वाचन क्षेत्रों में जीत हासिल हुई।
मोदी ने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि राजग के विकास एजेंडे को स्पष्ट समर्थन देने के लिए असम के लोगों का आभार। असम के विकास को बढ़ावा देने के हमारे प्रयास पूरे जोश के साथ जारी रहेंगे। मैं राजग के सभी कार्यकर्ताओं की सराहना करना चाहता हूं, जिन्होंने लोगों के बीच जाकर काम किया और हमारे विकास एजेंडे को प्रभावी ढंग से उन तक पहुंचाया।