मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

जुबिन गर्ग की मौत मामले में असम के सीआईसी ने दिया इस्तीफा

असम के मुख्य सूचना आयुक्त (सीआईसी) भास्कर ज्योति महंत ने बृहस्पतिवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। भास्कर के भाई श्यामकानु को गायक जुबिन गर्ग की मौत के मामले में गिरफ्तार किया गया है। फेसबुक पर एक लंबी पोस्ट...
Advertisement

असम के मुख्य सूचना आयुक्त (सीआईसी) भास्कर ज्योति महंत ने बृहस्पतिवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। भास्कर के भाई श्यामकानु को गायक जुबिन गर्ग की मौत के मामले में गिरफ्तार किया गया है। फेसबुक पर एक लंबी पोस्ट में असम के पूर्व पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) भास्कर महंत ने इसके बारे में बताया। असम पुलिस के महानिदेशक के पद से सेवानिवृत्त होने के बाद उन्होंने पांच अप्रैल, 2023 को सीआईसी के रूप में पदभार ग्रहण किया था। जुबिन गर्ग (52) की 19 सितंबर को सिंगापुर में समुद्र में तैरते समय रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई थी। वह श्यामकानु महंत और उनकी कंपनी की ओर से आयोजित चौथे पूर्वोत्तर भारत महोत्सव में हिस्सा लेने के लिए सिंगापुर गए थे।

Advertisement
Advertisement
Show comments