Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Asia Cup 2025 : बीजेपी ने कसा राहुल गांधी पर तंज, कहा - एशिया कप की जीत से झूमा देश लेकिन कांग्रेस पर छाया ब्लैकआउट

एशिया कप में भारत की जीत के बाद लगता है कांग्रेस बेहोश हो गई है : भाजपा

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

Asia Cup 2025 : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सोमवार को कांग्रेस और उसके नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि एशिया कप फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ भारत की शानदार जीत के बाद विपक्षी पार्टी संभवत: ‘बेहोशी की हालत' में चली गई है। सत्तारूढ़ दल ने कहा कि कांग्रेस नेता पाकिस्तान की हार से ज्यादा दुखी लग रहे हैं और यह बिल्कुल ऑपरेशन सिंदूर जैसा है, जब वे ‘‘भारतीय सेना को उसके जबरदस्त हमले के लिए बधाई देने के लिए खुद को तैयार नहीं कर पाए''।

भारत ने रविवार को फाइनल में पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर अपना रिकॉर्ड नौवां एशिया कप खिताब जीता। भाजपा के आईटी विभाग के प्रमुख अमित मालवीय ने ‘एक्स' पर पोस्ट किया, ‘‘कांग्रेस की ओर से सोशल मीडिया पर हमारी राष्ट्रीय टीम को टूर्नामेंट में तीन बार पाकिस्तान को हराने और एशिया कप जीतने के लिए बधाई देने वाला एक भी पोस्ट नहीं आया।'' उन्होंने कहा, ऐसा लगता है कि एशिया कप फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ भारत की शानदार जीत ने राहुल गांधी और पूरी कांग्रेस को बेहोशी की हालत में पहुंचा दिया है।

Advertisement

मालवीय ने आरोप लगाया, ‘‘जैसे ऑपरेशन सिंदूर के बाद जब वे भारतीय सेना को बधाई देने के लिए खुद को तैयार नहीं कर पाए, वैसे ही अब वे भारतीय क्रिकेट टीम की सफलता का जश्न मनाने में राष्ट्र के साथ शामिल होने से पहले मोहसिन नकवी और पाकिस्तान में अपने अन्य आकाओं से अनुमति का इंतजार करते दिख रहे हैं।'' उन्होंने कहा, ‘‘एक बार फिर पाकिस्तान, राहुल गांधी और कांग्रेस एक ही तरफ नजर आ रहे हैं।'' प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारतीय क्रिकेट टीम को पाकिस्तान पर जीत के लिए ‘ऑपरेशन सिंदूर' के साथ प्रतीकात्मक तुलना करते हुए बधाई दी थी।

‘एक्स' पर अपनी पोस्ट में मोदी ने लिखा, ‘‘खेल के मैदान पर ऑपरेशन सिंदूर! नतीजा वही है - भारत जीतता है!'' महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख हर्षवर्धन सकपाल ने नागपुर में प्रधानमंत्री की टिप्पणी की आलोचना की। उन्होंने कहा, ‘‘यह पहली बार नहीं है जब भारत ने एशिया कप जीता है। हमें अपनी टीम की जीत पर गर्व है, लेकिन प्रधानमंत्री की नीति हर चीज का ध्रुवीकरण करने की है, चाहे वह हवा हो, पानी हो या खेल ही क्यों न हो।'' उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री ‘‘राष्ट्र की गरिमा का ध्यान नहीं रखते'', जिसका अंदाजा ‘‘ऐसे जश्न के मौकों पर उनके बयानों से लगाया जा सकता है।''

वरिष्ठ कांग्रेस नेता नसीम खान ने भाजपा पर हर मुद्दे का राजनीतिकरण करने का आरोप लगाया और कहा कि भारत को पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलना चाहिए था। उन्होंने कहा, ‘‘जिस तरह से पड़ोसी देश ने हाल के दिनों में हमारे नागरिकों के साथ व्यवहार किया है, उन्होंने हमारी महिलाओं के 'सिंदूर' मिटा दिए, कम से कम हमें उनके साथ नहीं खेलना चाहिए था...भारतीय टीम ने हमेशा समर्पण के साथ प्रदर्शन किया है और देश का सम्मान बढ़ाया है... हर चीज का राजनीतिकरण नहीं किया जाना चाहिए।''

महाराष्ट्र भाजपा के मीडिया प्रमुख नवनाथ बान ने इन आरोपों को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के लिए देश पहले है, जबकि कांग्रेस के लिए ‘‘पाकिस्तान पहले है''। बान ने कहा कि कांग्रेस भारत की जीत से खुश नहीं दिखी और ‘‘पाकिस्तान की हार से ज्यादा दुखी'' लग रही थी। प्रधानमंत्री की तुलना का बचाव करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘ऑपरेशन सिंदूर भारत के आत्मविश्वास का प्रतीक है और आतंकवादियों को करारा जवाब है।''

भाजपा नेता ने तर्क दिया कि प्रधानमंत्री मोदी ने ‘‘सैनिकों की वीरता और खिलाड़ियों की उपलब्धियों'' को प्रभावी ढंग से जोड़ा है और इसे ‘नए भारत' का प्रतीक बताया है। बान ने कहा, ‘‘भारत हमेशा खेल भावना से खेलता है, लेकिन ताकत और ईमानदारी से जीतता है।'' उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता भारत की जीत से ‘बेचैन' महसूस करते हैं। बान ने दावा किया कि कांग्रेस का ‘डीएनए पाकिस्तान की ओर झुकाव रखने वाला है'।

Advertisement
×