Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

एएसआई संदीप का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

मंत्री, कार्यवाहक डीजीपी व सभी दलों के नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
जुलाना में बृहस्पतिवार को संदीप लाठर के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित करता उनका बेटा रिहान। -हप्र
Advertisement

हरियाणा के जुलाना कस्बे में बृहस्पतिवार को राजकीय सम्मान के साथ एएसआई संदीप लाठर का अंतिम संस्कार किया गया। बेटे रिहान ने शव को मुखाग्नि दी। इस दौरान प्रदेश सरकार के मंत्री, कार्यकारी डीजीपी ओपी सिंह व विभिन्न दलों के नेताओं ने एएसआई को श्रद्धांजलि दी। इससे पहले, सुबह पीजीआई रोहतक में शव का पोस्टमार्टम हुआ और वाहन से शव को जुलाना लाया गया। ब्राहमणवास गांव के पास से बाइक सवारों ने तिरंगा यात्रा निकालते हुए शव को घर तक पहुंचाया। सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि मामले की सिटिंग जज की निगरानी में जांच होनी चाहिए। जुलाना की विधायक विनेश फोगाट ने कहा कि परिवार के लोगों को इंसाफ मिलना चाहिए। इसेक लिए परिवार को लिखित आश्वासन मिलना चाहिए।

इस मौके पर कैबिनेट मंत्री श्रुति चौधरी, रणबीर गंगवा, कृष्ण लाल पंवार, महिपाल ढांडा, डिप्टी स्पीकर कृष्ण लाल मिड्ढा, रोहतक से सांसद दीपेंद्र हुड्डा, जजपा नेता अजय चौटाला, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली, इनेलो प्रदेशाध्यक्ष रामपाल माजरा, सांसद सतपाल ब्रहमचारी, प्रो. वीरेंद्र सिंह, विधायक इंदुराज नरवाल, विधायक रामकुमार गौतम, विधायक विनेश फोगाट, भाजपा जिलाध्यक्ष तेजेंद्र ढुल, कांग्रेस जिला प्रधान ऋषिपाल हैबतपुर, जयदीप धनखड़, रोहित दलाल, जगबीर सिंह ढिगाना, धर्मेन्द्र ढुल, सुभाष लाठर मौजूद रहे।्

Advertisement

पत्नी को नौकरी व बच्चों की पढ़ाई का खर्च उठाएगी सरकार : मनोहर लाल

Advertisement

रोहतक (निस) : रोहतक पीजीआई में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने एएसआई संदीप लाठर के परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने आश्वासन दिया कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि इसे जात-पात व राजनीतिक तूल नहीं दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार एएसआई संदीप की पत्नी को नौकरी देगी और बच्चों की पढ़ाई का खर्च उठाएगी। फोटो : निस

Advertisement
×