Ashnoor Kaur Lifestyle : अशनूर का चौंकाने वाला खुलासा, बताया- 6 साल की उम्र में बिना रुके-बिना थके 30 घंटे करती थी काम
कई टीवी शो में काम करने के बाद वह अपनी शिफ्ट 12 घंटे करवाने की मांग रख पाईं थी
Ashnoor Kaur Lifestyle : 'सुमन इंदौरी', 'पटियाला बेब्स', 'साथ निभाना साथिया' फेम अशनूर कौर इन दिनों सलमान खान होस्टेड रियलिटी टीवी शो 'बिग बॉस 19' से सुर्खियां बटौर रही हैं। अशनूर कौर ने महज 4 साल की उम्र में टीवी सीरियल 'झांसी की रानी' से बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने करियर की शुरुआत की थी।
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अशनूर कौर ने बताया था कि अपने करियर की शुरुआत में उन्हें 23-23 घंटे घंटे काम करना पड़ता था। उन्होंने बताया कि उस समय टीवी सीरियल्स के सेट पर वर्किंग टाइम लेकर कोई रेग्युलेशन नहीं थी। वह 6 साल की उम्र में लगभग 23 घंटे काम किया करती थी। कई टीवी शो में काम करने के बाद वह अपनी शिफ्ट 12 घंटे करवाने की मांग रख पाईं थी।
अशनूर ने कहा कि टीवी शो 'शोभा सोमनाथ की' में उन्हें लगातार 30 घंटे तक काम करना पड़ता था। इसके कारण वह एक वक्त के बाद कुछ भी नहीं कर पा रही थीं। उनकी मां अशनूर को वैनिटी में ही कुछ घंटे सोने के लिए कहती थी। जब वह वैनिटी में आराम करती थी तो प्रोडक्शन टीम के अलावा बाकी सभी कास्ट बाहर इंतजार करती थी और मेरे लौटने पर दोबारा काम शुरु होता था।