मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

आसाराम की अंतरिम जमानत पर फिर संकट के बादल, सुप्रीम कोर्ट पहुंचे पीड़िता के पिता

आसाराम की अंतरिम जमानत रद्द कराने के लिए पीड़िता के पिता ने SC का किया रुख
Advertisement

शाहजहांपुर की एक नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के जुर्म में आजीवन कारावास की सजा काट रहे आसाराम को राजस्थान हाईकोर्ट से पिछले माह मिली छह माह की अंतरिम जमानत को रद्द कराने के लिए पीड़िता के पिता ने अब सुप्रीम कोर्ट में अपील दायर की है। पीड़िता के पिता ने सोमवार को बताया कि आसाराम को अंतरिम जमानत मिलने के बाद से वे भयभीत हैं और उन्हें धमकियां भी मिल चुकी हैं।

उन्होंने दावा किया कि आसाराम किसी गंभीर बीमारी से ग्रस्त नहीं है, बल्कि बीमारी का बहाना बनाकर जमानत ले रहा है और अहमदाबाद स्थित अपने आश्रम में सत्संग कर रहा है। इसके साथ ही वह अपने अनुयायियों को उनके खिलाफ भड़का रहा है। हमने अपने अधिवक्ताओं के माध्यम से सुप्रीम कोर्ट में अपील दायर की है कि आसाराम की जमानत रद्द की जाए। वह पहले लोगों को गोली मरवा चुका है और अब तो लोगों को जड़ से खत्म कर रहा है। भोलानंद, राहुल सचान और सुरेशानंद इसके उदाहरण हैं, जिनका आज तक कोई पता नहीं चला।

Advertisement

आसाराम के जेल में रहने तक उन्हें और उनके परिवार को सुरक्षित महसूस होता है, लेकिन उसके बाहर होने पर वे लगातार भय के साए में हैं। हालांकि, शाहजहांपुर पुलिस ने उन्हें पर्याप्त सुरक्षा दी हुई है। शाहजहांपुर के पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने बताया कि पुलिस लगातार पीड़िता के परिवार के संपर्क में है। उनके घर के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं ताकि वहां आने-जाने वालों की पहचान हो सके। साथ ही घर पर एक गार्ड और दो गनर भी तैनात किए गए हैं।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि परिवार को यह भी निर्देश दिए गए हैं कि यदि वे कहीं बाहर जाएं तो स्थानीय पुलिस को सूचित करें और अतिरिक्त सुरक्षा की व्यवस्था लें। सुरक्षा की समीक्षा भी समय-समय पर की जा रही है। कथावाचक आसाराम को शाहजहांपुर की एक नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के जुर्म में जोधपुर की एक अदालत ने वर्ष 2018 में आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। पिछले महीने राजस्थान हाईकोर्ट ने उसे 6 माह की अंतरिम जमानत प्रदान की थी।

Advertisement
Tags :
AsaramAsaram JailDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi Newslatest newsShahjahanpur PoliceSupreme CourtUP newsदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार
Show comments