जम्मू-कश्मीर एवं लद्दाख हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस बने अरुण पाली
जम्मू, 16 अप्रैल (एजेंसी)
जस्टिस अरुण पाली ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर एवं लद्दाख हाईकोर्ट के 38वें चीफ जस्टिस के रूप में शपथ ली। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने उन्हें पद की शपथ दिलाई। जम्मू के कन्वेंशन सेंटर में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, विधानसभा अध्यक्ष अब्दुल रहीम राथेर, हाईकोर्ट और अधीनस्थ अदालत के न्यायाधीश भी मौजूद रहे। हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस जीएस संधवालिया, पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के वर्तमान एवं सेवानिवृत्त न्यायाधीश, अधिवक्ता, जस्टिस पाली के परिजन और मित्रगण भी समारोह में उपस्थित थे। जस्टिस ताशी रबस्तान के 9 अप्रैल को सेवानिवृत्त होने के बाद, जस्टिस संजीव कुमार कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश के रूप में कार्य कर रहे थे। जस्टिस पाली ने वाणिज्य में स्नातक और चंडीगढ़ स्थित पंजाब विश्वविद्यालय से वर्ष 1988 में कानून की डिग्री प्राप्त की। इसके बाद उन्होंने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में वकालत शुरू की। उन्हें सिविल, आपराधिक, संवैधानिक, राजस्व, औद्योगिक और श्रम कानून सहित विभिन्न विधिक क्षेत्रों में विशेषज्ञता प्राप्त है। उन्हें 28 दिसंबर, 2013 को पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत किया गया था। वह 31 मई, 2023 से हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में कार्य कर रहे थे और 31 अक्तूबर, 2023 को उन्हें दो वर्षों के लिए राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण की संचालन समिति का सदस्य भी नामित किया गया था।