मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सेना ने पंजाब के बाढ़ग्रस्त गांव से 25 CRPF जवानों और आम नागरिकों को बचाया, देखें Video

Punjab Flood Relief Operations: सेना के एक हेलीकॉप्टर ने बुधवार सुबह पंजाब के एक बाढ़ग्रस्त गांव से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के 22 जवानों और तीन आम नागरिकों को सुरक्षित बाहर निकाला। एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि सीआरपीएफ...
वीडियोग्रैब एक्स अकाउंट @adgpi
Advertisement

Punjab Flood Relief Operations: सेना के एक हेलीकॉप्टर ने बुधवार सुबह पंजाब के एक बाढ़ग्रस्त गांव से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के 22 जवानों और तीन आम नागरिकों को सुरक्षित बाहर निकाला।

एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि सीआरपीएफ के जवानों और आम नागरिकों ने एक इमारत में शरण ली थी लेकिन उन्हें वहां से सुरक्षित बाहर निकाले जाने के कुछ ही देर बाद इमारत ढह गई।

Advertisement

पंजाब के कई हिस्सों में लगातार भारी बारिश के कारण कई इलाकों में अचानक बाढ़ आ गई है। वहीं बारिश के कारण सतलुज, व्यास, रावी नदियां और छोटी बरसाती नदियां उफान पर हैं।

प्रवक्ता ने बताया कि ‘आर्मी एविएशन' ने एक त्वरित और साहसिक अभियान में जम्मू कश्मीर के लखनपुर की सीमा से लगे माधोपुर हेडवर्क्स के पास फंसे 25 लोगों को निकाला।

उन्होंने बताया कि बुधवार सुबह छह बजे चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों के बावजूद ‘आर्मी एविएशन' के हेलीकॉप्टरों ने बचाव अभियान के लिए उड़ान भरी और सभी फंसे हुए लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

प्रवक्ता ने बताया कि जिस इमारत में ये लोग शरण लिए हुए थे, वह उन्हें निकाले जाने के तुरंत बाद ढह गई। इससे बचाव कार्य को समय पर पूरा करने और उसकी सटीकता का पता चलता है।

उन्होंने कहा, ‘‘यह सफल अभियान लोगों का जीवन बचाने के प्रति भारतीय सेना की अटूट प्रतिबद्धता और संकट की स्थिति में तुरंत प्रतिक्रिया देने की क्षमता को एक बार फिर दर्शाता है। सेना और स्थानीय अधिकारियों के बीच तालमेल से एक संभावित त्रासदी टल गई।''

Advertisement
Tags :
Hindi NewsPunjab disasterPunjab flood relief workpunjab newsPunjab weatherSutlej water levelपंजाब आपदापंजाब बाढ़ राहत कार्यपंजाब मौसमपंजाब समाचारसतलुज जलस्तरहिंदी समाचार
Show comments