ISI को सेना की जानकारी लीक : तरनतारन से युवक गिरफ्तार
चंडीगढ़, 3 जून (ट्रिन्यू)
ISI पंजाब पुलिस ने मंगलवार को तरनतारन जिले के गगनदीप सिंह नामक व्यक्ति को भारतीय सेना की संवेदनशील जानकारी पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) को साझा करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। यह जानकारी ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सामने आई।
पंजाब के पुलिस महानिदेशक (DGP) गौरव यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर बताया कि गगनदीप सिंह पिछले पांच वर्षों से पाकिस्तान स्थित खालिस्तान समर्थक नेता गोपाल सिंह चावला के संपर्क में था। चावला को खालिस्तान समर्थक गतिविधियों के लिए जाना जाता है और वह भारत के खिलाफ साजिशों में सक्रिय है।
पुलिस ने कहा कि आरोपी ने भारतीय सेना की तैनाती और मूवमेंट से जुड़ी गोपनीय जानकारियां पाकिस्तानी एजेंसी को दीं, जो राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा हैं। मामले की गहन जांच जारी है और जल्द ही और खुलासे हो सकते हैं।
पंजाब पुलिस ने इस तरह की गतिविधियों को रोकने के लिए कड़े कदम उठाने का संकल्प भी जताया है ताकि देश की सुरक्षा को हर स्तर पर मजबूत किया जा सके।