मोरनी के जंगल में सेना का फाइटर विमान क्रैश
मनोज कुमार/निस
मोरनी, 7 मार्च
मोरनी के भोज राजपुरा के जौली और भूड़डियो के जंगल में शुक्रवार शाम वायुसेना का फाइटर विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। गनीमत है कि पायलट हादसे में सुरक्षित बच गया। पायलट पैराशूट की मदद से विमान के क्रैश होने से पहले ही बाहर निकलने में सफल रहा।
स्थानीय लोगों ने बताया कि उन्हें गांव के जौली और भूड़डियों के जंगल में आसमान से पेड़ों को चीरते हुए कुछ गिरने की आवाज आई। साथ ही पैराशूट उड़ता दिखाई दिया। कुछ ही देर में वहां धुआं नजर आने लगा। अनहोनी की आशंका से वहां अनेक लोग जुट गए। इसी बीच, घटनास्थल पर विमान के छोटे-छोटे टुकड़े बिखर गए और कुछ हिस्सों में आग लग गयी। फिलहाल सेना ने पूरे क्षेत्र को सील कर दिया है। आसपास के एक किलोमीटर के दायरे में आवाजाही बैन कर दी गयी है। पुलिस और स्थानीय सरपंचों को ही आगे तक जाने दिया जा रहा है। पायलट को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मौके पर सरपंच विनोद कुमार, राजपुरा के प्रतिनिधि अनिल कुमार लोगों के साथ पहुंचे। पंचकूला के डीसीपी हिमाद्रि कौशिक और रायपुररानी के एसएचओ सोमवीर ढाका भी मौके पर पहुंचे। इस बीच, वायुसेना ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि विमान उस समय दुर्घटनाग्रस्त हुआ जब वह नियमित प्रशिक्षण उड़ान पर था और इसकी प्रणाली में खराबी आ गई थी। पोस्ट में कहा गया, ‘घटना के कारणों का पता लगाने के लिए वायुसेना ने जांच के आदेश दे दिए हैं।’