मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सेना प्रमुख पहुंचे अरुणाचल प्रदेश, ड्रोन क्षमताओं पर दिया जोर

थल सेनाध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने बृहस्पतिवार को अरुणाचल प्रदेश के लिकाबाली स्थित एक ड्रोन केंद्र का दौरा किया और ड्रोन क्षमताओं के इस्तेमाल और संचालन पर सेना की ओर से जोर दिए जाने की बात को रेखांकित किया। एक...
अरुणाचल के लिकाबाली में ड्रोन लेब में पहुंचे सेनाध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी। -ट्रिन्यू
Advertisement

थल सेनाध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने बृहस्पतिवार को अरुणाचल प्रदेश के लिकाबाली स्थित एक ड्रोन केंद्र का दौरा किया और ड्रोन क्षमताओं के इस्तेमाल और संचालन पर सेना की ओर से जोर दिए जाने की बात को रेखांकित किया। एक अधिकारी ने कहा कि सेना ड्रोन और ड्रोन-रोधी प्रणालियों को तेजी से शामिल कर रही है। द्रास में 26 जुलाई को 26वें कारगिल विजय दिवस पर अपने भाषण के दौरान सेना प्रमुख ने घोषणा की थी कि प्रत्येक पैदल सेना बटालियन में एक ड्रोन प्लाटून होगी, तोपखाना रेजिमेंट ड्रोन-रोधी प्रणालियों और लोइटर हथियारों से लैस होंगे तथा सटीकता और अस्तित्व रक्षा के लिए मिश्रित ‘दिव्यास्त्र’ बैटरी तैयार की जाएंगी। जनरल द्विवेदी ने घोषणा की थी,‘आने वाले दिनों में हमारी मारक क्षमता कई गुना बढ़ जाएगी।’ उन्होंने जोर देकर कहा था कि सेना एक आधुनिक और भविष्य के लिए तैयार सेना बनने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही है।

Advertisement
Advertisement
Show comments