Army Chief जमीन पर मजबूती ही जीत की कुंजी रहेगी : जनरल उपेंद्र द्विवेदी
सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने मंगलवार को कहा कि किसी भी युद्ध की असली जीत थल सेना की पकड़ पर निर्भर करती है। उन्होंने स्पष्ट किया कि भारत जैसे देश के लिए निर्णायक बढ़त जमीन पर मजबूती से ही मिल सकती है।
दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जनरल द्विवेदी ने अलास्का में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच हुई यूक्रेन संघर्ष पर शिखर वार्ता का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि आप देखिए, दोनों नेताओं की बातचीत जमीन के आदान-प्रदान पर ही केंद्रित रही। इससे यह साफ है कि युद्ध का फैसला अंततः थल सेना ही करती है।
सेनाध्यक्ष ने कहा कि भारत के सामने ढाई मोर्चों का खतरा है और ऐसे में जमीन पर मजबूती बनाये रखना ही जीत की कुंजी साबित होगी। यह बयान ऐसे समय आया है जब हाल ही में एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का हवाला देते हुए वायु सेना की प्रधानता पर जोर दिया था।
जनरल द्विवेदी ने युद्ध की बदलती प्रकृति और भारतीय सेना के भीतर नयी प्रौद्योगिकियों के इस्तेमाल पर भी विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि सेना भविष्य की चुनौतियों से निपटने के लिए लगातार परिवर्तनकारी बदलाव अपना रही है।