सेना प्रमुख और बीएसएफ डीजी पहुंचे सीमा क्षेत्रों में, जवानों को सराहा
श्रीनगर/जम्मू, 15 मई (एजेंसी)
सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने बृहस्पतिवार को जम्मू कश्मीर के बारामूला जिले में अग्रिम इलाकों का दौरा किया और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान नियंत्रण रेखा पर अपना दबदबा बनाए रखने के लिए सैनिकों की सराहना की। उन्होंने सैनिकों से कहा कि वे किसी भी चुनौती का निर्णायक ताकत के साथ जवाब देने के लिए हमेशा तैयार रहें।
उधर, सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के महानिदेशक दलजीत सिंह चौधरी ने जम्मू के सीमावर्ती क्षेत्रों का दौरा किया और बीएसएफ कर्मियों के अमूल्य योगदान को लेकर उनकी सराहना की। वीरगति को प्राप्त जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए महानिदेशक ने पलौरा स्थित बीएसएफ मुख्यालय में अमर प्रहरी स्मारक पर शहीद उपनिरीक्षक मोहम्मद इम्तियाज और आरक्षी दीपक चिंगाखम की स्मृति में पुष्पचक्र अर्पित किया। दोनों जवानों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान अपनी सीमा चौकी की रक्षा में दुश्मन की भीषण गोलीबारी का सामना करते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया।