Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Arjun Bijlani Scam : टीवी एक्टर अर्जुन बिजलानी के साथ हुआ स्कैम, कई सेलेब्स हो चुके हैं शिकार, एक्टर ने सुनाई आपबीती

Arjun Bijlani Scam : टीवी एक्टर अर्जुन बिजलानी के साथ हुआ स्कैम, कई सेलेब्स हो चुके हैं शिकार, एक्टर ने सुनाई आपबीती
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

चंडीगढ़, 20 मार्च (ट्रिन्यू)

Arjun Bijlani Scam : "मेरी आशिकी तुम से ही," "इश्क में मरजांवा," और "खतरों के खिलाड़ी" फेम अर्जुन बिजलानी के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। सिर्फ अर्जुन ही नहीं टीवी के लगभग 25 सितारों के साथ फ्रॉड की जानकारी सामने आई है। यह मामला तब आया जब एक सेलिब्रिटी मैनेजर ने पुलिस में ऑफिशियल शिकायत दर्ज करवाई। सूत्रों के अनुसार, मध्यप्रदेश बेस्ड Sky63 एनर्जी ड्रिंक्स नाम की कंपनी ने ब्रांड का प्रमोशन करने का पैसा नहीं दिया।

Advertisement

सेलिब्रिटी मैनेजर रोशन गैरी बिंदर ने अर्जुन बिजलानी सहित तेजस्वी प्रकाश, कुशाल टंडन, हर्ष राजपूत, अंकिता लोखंडे, जय भानुशाली सहित कई सितारों को ब्रांड का प्रमोशन करने के लिए रखा था लेकिन अभी तक उन्हें पेमेंट नहीं दी गई। अब अर्जुन ने इस स्कैम को लेकर खुलकर बात करते हुए सारी आपबीती सुनाई। एक्टर ने कहा कि इस एनर्जी ड्रिंक के ब्रांड ने 40 लाख रुपए देने का वादा किया था लेकिन उन्हें कुछ गड़बड़ लगी इसलिए उन्होंने इस प्रोजेक्ट को करने से मना कर दिया।

अर्जुन ने बताया कि मैनेजर रोशन ने उन्हें 3-4 रील्स के लिए अप्रोच किया था। चूंकि रोशन इंडस्ट्री का हिस्सा हैं इसलिए अर्जुन ने विश्वास कर लिया। अर्जुन ने बताया कि बढ़ते स्कैम के चलते वो पहले पेमेंट या हॉफ पेमेंट लेते हैं लेकिन कंपनी ने एक्टर की इस बात से इंकार करते हुए पहले शूट करने के लिए कहा।

अर्जुन ने बताया कि ब्रांड वालों ने सूर्यकुमार यादव का जिक्र किया, जिसपर एक्टर ने कहा कि क्या मैं सूर्यकुमार यादव से बात करूं लेकिन उन्होंने मना कर दिया और मुझे ये चीज अजीब लगी। मुझे मेरी पेमेंट नहीं मिली थी इसलिए मैंने प्रोजेक्ट को कैंसिल कर दिया। फिर मुझसे कहा गया कि अंकिता लोखंडे भी यह काम कर चुकी हैं लेकिन चूंकि उन्होंने मेरी कमिटमेंट की रिस्पेक्ट नहीं की इसलिए मैंने शूट करने से मना कर दिया।

अर्जुन बिजलानी ने बताया कि वो एक रील के 8 लाख रुपये चार्ज करते हैं, जिस हिसाब से 4-5 रील के लिए 40 लाख रुपये बनते थे् लेकिन जब ब्रांड ने पेमेंट देने से मना कर दिया तो उन्होंने प्रोजेक्ट छोड़ दिया। एक्टर ने कहा कि शूट बंद करना, काम करके पैसे न पाने से बेहतर है। अर्जुन ने कहा कि अगर कोई ब्रांड कोलैबोरेशन को लेकर सीरियस है तो उन्हें 50 परसेंट पेमेंट देने में कोई ऐतराज नहीं होना चाहिए।

Advertisement
×