Appointment of CBI Director : PMO पहुंचे कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, नरेंद्र मोदी से की मुलाकात
नई दिल्ली, 5 मई (भाषा)
Appointment of CBI Director : पीएम नरेन्द्र मोदी ने सीबीआई निदेशक की नियुक्ति के लिए गठित समिति की बैठक की सोमवार को अध्यक्षता की। इसमें लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और प्रधान न्यायाधीश संजीव खन्ना भी शामिल हुए।
यह बैठक सोमवार शाम को प्रधानमंत्री कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक 25 मई को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के मौजूदा निदेशक प्रवीण सूद के दो साल के कार्यकाल के समाप्त होने से पहले हुई।
कर्नाटक कैडर के 1986 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी सूद अपनी नियुक्ति से पहले राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) थे। उन्होंने 25 मई, 2023 को सीबीआई के निदेशक का पदभार संभाला था।
सीबीआई निदेशक की नियुक्ति केंद्र सरकार द्वारा तीन सदस्यीय नियुक्ति समिति की सिफारिश पर की जाती है। इस समिति की अध्यक्षता प्रधानमंत्री करते हैं तथा इसमें लोकसभा में विपक्ष के नेता और भारत के प्रधान न्यायाधीश शामिल होते हैं।