मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

चोरी हुआ अनुष्का शंकर का सामान, उधार के मिजराब से दी प्रस्तुति

नयी दिल्ली, 4 अक्तूबर (एजेंसी) बर्लिन में प्रस्तुति से पहले सितार वादक अनुष्का शंकर के लिए उस समय मुश्किल स्थिति पैदा हो गई जब उनका सामान हवाई अड्डे पर खो गया। इसमें उनका मिजराब, कपड़े, मेकअप और अन्य सामान था।...
साभार : अनुष्का शंकर डॉट कॉम
Advertisement

नयी दिल्ली, 4 अक्तूबर (एजेंसी)

बर्लिन में प्रस्तुति से पहले सितार वादक अनुष्का शंकर के लिए उस समय मुश्किल स्थिति पैदा हो गई जब उनका सामान हवाई अड्डे पर खो गया। इसमें उनका मिजराब, कपड़े, मेकअप और अन्य सामान था। उन्हें उधार के सामान से प्रस्तुति देनी पड़ी।

Advertisement

अनुष्का ने ‘एक्स’ पर ‘केएलएम रॉयल डच एयरलाइंस’ को टैग करते हुए लिखा, ‘मदद करें! क्या बर्लिन में कोई सितार बजाता है, क्या किसी के पास मिजराब है जो मुझे आज रात मेरे शो के लिए इसे उधार दे सकता हो? क्या किसी के पास ऐसे सुंदर कपड़े हैं जो मैं उधार लेकर प्रस्तुति के दौरान पहन सकूं? फिर से सामान खो गया है।’ मिजराब सितारवादकों द्वारा सितार बजाने के लिये उंगली में पहना जाने वाला एक छल्ला होता है। सितार वादक पंडित रविशंकर की पुत्री अनुष्का की वेबसाइट के अनुसार, 43 वर्षीय संगीतकार जर्मनी, नीदरलैंड और बेल्जियम के दौरे पर थीं। अनुष्का के मदद मांगते ही सोशल मीडिया पर बड़ी संख्या में लोगों ने सहायता की पेशकश की। अनुष्का का कन्सर्ट बिना किसी दिक्कत के पूरा हुआ और सफल रहा जिसके बाद उन्होंने सितार थामे और काले रंग की पोशाक पहने अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया मंच ‘इंस्टाग्राम’ पर साझा की। उन्होंने उन्हें मिजराब उपलब्ध कराने वाले सौरभ शेखर वर्मा एवं मदद की पेशकश करने वाले अन्य लोगों को धन्यवाद दिया।

लंदन में रहने वाली अनुष्का ने कहा, ‘हमारे दौरे का आखिरी दिन बर्लिन में उतरने के बाद से ही कितना उथल-पुथल भरा रहा। विमान कंपनी ने मेरा सूटकेस खो दिया। खैर कोई बात नहीं, क्योंकि बेहद उथल-पुथल भरे दिन के बीच हमने किसी भी तरह एक मिजराब एवं मेकअप का जुगाड़ किया और हाउसफुल शो के लिए प्रस्तुति दी। (शुक्र है कि मेरे निजी बैग में रात में भोजन के दौरान पहना जा सकने वाला एक अच्छा ‘डिनर गाउन’ था)।’

Advertisement
Show comments