Anti-national Activity असम में देशद्रोह के आरोप में तीन और गिरफ्तार, कुल गिरफ्तारियों की संख्या पहुंची 56
गुवाहाटी, 13 मई (एजेंसी)
Anti-national Activity पहलगाम आतंकी हमले के बाद असम में राष्ट्रविरोधी गतिविधियों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी गई है। सोमवार को देशद्रोह के आरोप में तीन और लोगों को गिरफ्तार किया गया। इसके साथ ही इस सिलसिले में कुल गिरफ्तारियों की संख्या बढ़कर 56 हो गई है। यह जानकारी मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा शर्मा ने दी।
मुख्यमंत्री शर्मा ने सोमवार रात सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर पोस्ट कर बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान धुबरी के लालचन अली, लखीमपुर के समीर अली और कार्बी आंगलोंग के रकीब हुसैन के रूप में हुई है।
उन्होंने स्पष्ट कहा, "दुश्मन के साथ सहानुभूति जताने का कोई भी कृत्य देशद्रोह है। ऐसे राष्ट्रविरोधी तत्वों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जा रही है और अब तक 56 लोग जेल भेजे जा चुके हैं।"
पहलगाम हमले के बाद कड़ी कार्रवाई
गौरतलब है कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में 26 लोगों की जान गई थी। इसके बाद से असम में उन सभी पर सख्त कार्रवाई की जा रही है जो हमले में पाकिस्तान की भूमिका को नकारते या उसका समर्थन करते नजर आए हैं।
विधायक की गिरफ्तारी भी हो चुकी
इससे पहले, AIUDF के विधायक अमीनुल इस्लाम को भी पाकिस्तान के पक्ष में बयान देने और पहलगाम हमले में उसकी भूमिका को नकारने के आरोप में देशद्रोह के तहत गिरफ्तार किया गया था।