मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Anti Encroachment Campaign : दिल्ली हवाई अड्डे के पास हटाया गया अवैध कब्जा, रक्षा संपदा कार्यालय का एक्शन

इस जमीन पर बने कई छोटे-बड़े ढांचों को भी हटा दिया गया
Advertisement

नई दिल्ली, 23 मई (भाषा)

दिल्ली क्षेत्र के रक्षा संपदा कार्यालय ने शुक्रवार को बताया कि इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल 1डी के पास दो एकड़ महत्वपूर्ण रक्षा भूमि से अवैध कब्जे को हटाने के लिए अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया गया।

Advertisement

दिल्ली छावनी के मेहरम नगर इलाके में स्थित इस जमीन पर कथित तौर पर कई वर्षों से अवैध कब्जा था। दिल्ली क्षेत्र के रक्षा संपदा अधिकारी वरुण कालिया ने बताया कि यह संयुक्त अभियान दिल्ली छावनी बोर्ड, स्थानीय सैन्य अधिकारियों और दिल्ली पुलिस के सहयोग से चलाया गया। कालिया ने कहा कि इस अभियान के तहत अनधिकृत पार्किंग क्षेत्रों को हटाया गया, वाहनों को जब्त किया गया तथा अवैध पशु आश्रय स्थलों को ध्वस्त किया गया। इस जमीन पर बने कई छोटे-बड़े ढांचों को भी हटा दिया गया।

हाल के सप्ताहों में इस क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने का यह दूसरा बड़ा अभियान है। पिछले सप्ताह मेहरम नगर में रक्षा भूमि के अन्य हिस्सों को फिर से कब्जे में लेने के लिए भी इसी तरह की कार्रवाई की गई थी।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune Latest NewsDainik Tribune newsDefence Estates Officedelhi newsHindi NewsIndira Gandhi International Airportlatest newsदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूजहिंदी समाचार