स्वर्ण मंदिर को उड़ाने की धमकी को लेकर SGPC को एक और E-Mail, सुरक्षा कड़ी
Threat to Golden Temple: शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) को एक बार फिर स्वर्ण मंदिर को उड़ाने का धमकी भरा ईमेल प्राप्त हुआ है। यह 14 जुलाई के बाद से आठवीं बार है जब पवित्र सिख धार्मिक स्थल को धमकी दी गई है।
SGPC के एक अधिकारी ने पुष्टि की है कि यह धमकी गुरुवार रात को ईमेल के माध्यम से प्राप्त हुई। घटना के बाद से पूरे परिसर में सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक कड़ा कर दिया गया है। पुलिस बल मंदिर परिसर के बाहर तैनात किया गया है, वहीं सादे कपड़ों में पुलिसकर्मी अंदर मौजूद हैं, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।
श्री अकाल तख्त साहिब के कार्यवाहक जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह गड़गज ने इस पूरे मामले में केंद्र और राज्य की खुफिया एजेंसियों की निष्क्रियता पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि इतनी बार धमकियों के बावजूद अब तक दोषियों की पहचान नहीं हो पाना चिंता का विषय है।
अमृतसर के पुलिस आयुक्त गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि जांच प्रक्रिया जारी है और तकनीकी विश्लेषण में समय लग सकता है। फिलहाल शुभम दुबे नामक व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जल्द ही संदिग्धों की पहचान कर ली जाएगी।
SGPC और सिख संगत ने सरकार से मांग की है कि धार्मिक स्थलों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए।