हाईवे पर सफर अब 3000 में बनेगा वार्षिक फास्टैग पास
नयी दिल्ली, 18 जून (एजेंसी)
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को कहा कि सरकार निजी वाहनों के लिए ‘फास्टैग’ आधारित वार्षिक ‘पास’ पेश करेगी, जिसकी कीमत 3,000 रुपये होगी। उन्होंने कहा कि यह 15 अगस्त से प्रभावी होगा। गडकरी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर जानकारी दी कि यह ‘पास’ चालू होने की तारीख से एक साल या 200 यात्रा के लिए (जो भी पहले हो) वैध होगा। इसे खास तौर पर गैर-वाणिज्यिक निजी वाहनों जैसे कार, जीप और वैन के लिए तैयार किया गया है। इस पास के लिए एक लिंक जल्द ही राजमार्ग यात्रा एप के साथ-साथ एनएचएआई और सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की वेबसाइट पर उपलब्ध होगा। मंत्रालय ने कहा कि राजमार्ग उपयोगकर्ता यात्रा की सीमा समाप्त होने के बाद ‘पास’ फिर से खरीद सकते हैं।
नहीं खरीदना पड़ेगा
नया फास्टैग
मंत्रालय ने स्पष्ट किया कि जिनके पास पहले से है, उन्हें नया फास्टैग खरीदने की आवश्यकता नहीं होगी। मंत्रालय ने कहा, ‘वार्षिक पास को आपके मौजूदा ‘फास्टैग’ पर सक्रिय किया जा सकता है, बशर्ते कि यह पात्रता मानदंडों को पूरा करता हो।’