ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

संरा महासभा ने एनालेना बेयरबॉक को चुना अध्यक्ष

संयुक्त राष्ट्र, 3 जून (एजेंसी)संयुक्त राष्ट्र महासभा ने गुप्त मतदान की रूस की मांग के बीच जर्मनी की पूर्व विदेश मंत्री एनालेना बेयरबॉक को 193 सदस्यीय विश्व निकाय का अगला प्रमुख चुना। बेयरबॉक को 167 वोट मिले, जो जीत...
Advertisement

संयुक्त राष्ट्र, 3 जून (एजेंसी)संयुक्त राष्ट्र महासभा ने गुप्त मतदान की रूस की मांग के बीच जर्मनी की पूर्व विदेश मंत्री एनालेना बेयरबॉक को 193 सदस्यीय विश्व निकाय का अगला प्रमुख चुना। बेयरबॉक को 167 वोट मिले, जो जीत के लिए आवश्यक 88 वोटों से लगभग दोगुने हैं।

Advertisement

बेयरबॉक सितंबर में 80वें सत्र की शुरुआत में कैमरून के पूर्व प्रधानमंत्री फिलेमोन यांग की जगह लेंगी। वह सितंबर के आखिर में दुनियाभर के नेताओं की वार्षिक सभा और संयुक्त राष्ट्र की स्थापना के वर्षगांठ समारोह की अध्यक्षता करेंगी। महासभा में अध्यक्ष पद के लिए प्रति वर्ष चुनाव होते हैं। बेयरबॉक ने कहा कि उनके अध्यक्ष पद का विषय ‘बेटर टुगेदर’ होगा। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि दुनिया इस चुनौतीपूर्ण समय में ‘अनिश्चितता की राह पर है।’ संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने कहा कि बेयरबॉक ऐसे समय में अध्यक्ष का पद संभालेंगी, जब विश्व न केवल ‘संघर्षों, जलवायु आपदा, गरीबी और असमानता’ का, बल्कि विभाजन और अविश्वास का भी सामना कर रहा है।

गौर हो कि जब 15 मई को बेयरबॉक अपनी उम्मीदवारी पर चर्चा करने के लिए महासभा के समक्ष उपस्थित हुईं, तो संयुक्त राष्ट्र में रूस के उप राजदूत दिमित्री पोलियांस्की ने उन पर निशाना साधते हुए कहा था, ‘बेयरबॉक ने बार-बार अपनी अक्षमता, अत्यधिक पूर्वाग्रह और कूटनीति के बुनियादी सिद्धांतों की समझ नहीं होना साबित किया है।’ पोलियांस्की ने उन पर रूस विरोधी नीति अपनाने का आरोप लगाया था।

 

 

Advertisement