ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Ankita Murder case: बहुचर्चित अंकिता हत्याकांड में आया फैसला, तीनों दोषियों को आजीवन कारावास

कोटद्वार, 30 मई (भाषा) Ankita Murder case: उत्तराखंड के बहुचर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड के तीनों आरोपियों को एक स्थानीय अदालत ने शुक्रवार को दोषी ठहराते हुए आजीवन कठोर कारावास की सजा सुनाई । अभियोजन पक्ष के वकील अजय पंत ने...
अंकिता भंडारी की फाइल फोटो।
Advertisement

कोटद्वार, 30 मई (भाषा)

Ankita Murder case: उत्तराखंड के बहुचर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड के तीनों आरोपियों को एक स्थानीय अदालत ने शुक्रवार को दोषी ठहराते हुए आजीवन कठोर कारावास की सजा सुनाई ।

Advertisement

अभियोजन पक्ष के वकील अजय पंत ने यहां बताया कि कोटद्वार की अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश रीना नेगी ने तीनों दोषियों पुलकित आर्य, सौरभ भास्कर और अंकित गुप्ता पर 50 - 50 हजार रूपये का जुर्माना भी लगाया है।

अंकिता की सितंबर 2022 में हत्या कर दी गयी थी। ढाई साल से अधिक समय तक चली सुनवाई के बाद 19 मई को अदालत ने शुक्रवार का दिन फैसला सुनाने के लिए तय किया था ।

पौड़ी जिले के यमकेश्वर में स्थित वनंत्रा रिजॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट के तौर पर कार्य करने वाली 19 वर्षीया अंकिता की 18 सितंबर 2022 को रिजॉर्ट संचालक पुलकित आर्य ने अपने दो कर्मचारियों, सौरभ भास्कर और अंकित गुप्ता के साथ मिलकर हत्या कर दी थी ।

अभियोजन पक्ष के अनुसार, किसी बात को लेकर अंकिता और पुलकित में विवाद हो गया था जिसके बाद उसने अपने कर्मचारियों भास्कर और गुप्ता के साथ मिलकर उसे ऋषिकेश की चीला नहर में धक्का दे दिया था, जिसमें डूबने से उसकी मौत हो गयी।

नहर से अंकिता का शव मिलने के बाद पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया था जिसके बाद अदालत ने उन्हें जेल भेज दिया था। पुलकित तत्कालीन भाजपा नेता विनोद आर्य का पुत्र है। भाजपा ने विनोद आर्य को मामला सामने आते ही पार्टी से निष्कासित कर दिया था ।

मामले के प्रकाश में आने के बाद स्थानीय लोगों का आक्रोश फूट पड़ा था जिसे शांत करने के लिए राज्य सरकार को उसकी जांच के लिए विशेष जांच दल गठित करना पड़ा । मामले की सुनवाई दो साल और आठ महीने चली और इस दौरान अभियोजन पक्ष की ओर से विवेचना अधिकारी सहित 47 गवाह पेश किए गए।

Advertisement
Tags :
Ankita Bhandari murder caseAnkita murder caseBJP leader UttarakhandHindi NewsUttarakhand Newsअंकिता भंडारी हत्याकांडअंकिता हत्याकांडउत्तराखंड समाचारभाजपा नेता उत्तराखंडहिंदी समाचार

Related News