Ankita Murder Case : न्याय की आग में जलती मां, मांग रही फांसी की सजा... सोनी देवी ने कहा - अभी लंबी लड़ाई लड़नी है ताकि...
देहरादून, 30 मई (भाषा)
Ankita Murder Case : अंकिता भंडारी हत्याकांड में अदालत द्वारा सभी चारों आरोपियों को आजीवन कठोर कारावास की सजा सुनाए जाने के बाद मृतका की मां सोनी देवी के आंसू छलक आए। उन्होंने कहा कि अभी बड़ी लड़ाई लड़नी है, ताकि हत्यारों को फांसी की सजा मिले।
उन्होंने कहा कि किसी की भी बेटी के साथ ऐसा करने से पहले लोग हजार बार सोचें। पौड़ी जिले के कोटद्वार में फैसला आने के बाद मीडिया से बातचीत में देवी ने कहा कि वह इससे संतुष्ट तो नहीं हैं लेकिन इससे उनकी बेटी की आत्मा को थोड़ी शांति तो जरूर मिली होगी।
उन्होंने कहा कि उन्हें संतुष्टि तो तभी होगी जब उनके जीते जी उनकी बेटी के हत्यारों को फांसी की सजा मिलेगी। सुबकते हुए उन्होंने कहा कि हत्यारों ने न केवल उनकी बेटी के साथ बुरा किया बल्कि उनकी जिंदगी भी नर्क बना दी। उन्होंने कहा कि एक बेटी को खोने का दुख एक मां ही समझ सकती है।
उन्होंने समर्थन के लिए लोगों का भी आभार व्यक्त किया और कहा कि उनकी वजह से आज पहली जीत मिली है। यह पूछे जाने पर कि क्या वह हत्यारों को फांसी दिए जाने की मांग को लेकर उच्च न्यायालय जाएंगी तो उन्होंने कहा, 'क्यों नहीं।' कोटद्वार स्थित अपर जिला एवं सत्र न्यायालय ने अंकिता हत्याकांड में शुक्रवार को मुख्य आरोपी पुलकित आर्य समेत तीनों आरोपियों को कठोर आजीवन कारावास की सजा सुनाई।