मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Ankit Rajpoot : Team India के लिए आई बुरी खबर, 31 साल की उम्र में इस गेंदबाज ने लिया संन्‍यास

UP के तेज गेंदबाज अंकित राजपूत ने 31 साल की उम्र में संन्यास लिया
Advertisement

नई दिल्ली, 16 दिसंबर (भाषा)

Ankit Rajpoot : उत्तर प्रदेश के तेज गेंदबाज अंकित राजपूत ने विदेशी टी20 लीग में संभावनाएं तलाशने के लिए सोमवार को 31 साल की उम्र में भारतीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की, जिससे टीम इंडिया को झटका लगा है। हाल में रणजी ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने वाले राजपूत ने सोशल मीडिया पर यह घोषणा की।

Advertisement

राजपूत ने लिखा, ‘‘मैं आज बेहद कृतज्ञता और विनम्रता के साथ भारतीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा करता हूं। वर्ष 2009 से 2024 तक मेरी क्रिकेट यात्रा मेरे जीवन का सबसे शानदार समय रहा है। मुझे अवसर प्रदान करने के लिए मैं भारतीय क्रिकेट बोर्ड , उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ और कानपुर क्रिकेट संघ का आभार व्यक्त करता हूं।''

राजपूत ने पांच आईपीएल टीमों चेन्नई सुपर किंग्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, पंजाब किंग्स राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जाइंट्स का भी आभार व्यक्त किया जिनका वह हिस्सा रहे हैं। भारत के पूर्व तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल ने भी पिछले महीने घरेलू क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। उनकी तरह राजपूत भी दुनिया भर की टी20 लीग में संभावनाएं तलाश रहे हैं।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड से जुड़ा कोई भी सक्रिय क्रिकेटर विदेशी लीग में भाग नहीं ले सकता। राजपूत ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 80 मैच में 248, लिस्ट ए में 50 मैच में 71 और टी20 में 87 मैच में 105 विकेट लिए।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune newsFast bowler Ankit RajpootHindi Newslatest newsSports NewsTeam India