Anil Vij: सूची विवाद पर विज का चुटीला जवाब, "चंद्रमा पर भी ले जाओ तो तिरंगा फहरा दूं’
Anil Vij: हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगे के प्रति अपना जुनून और देशभक्ति साफ शब्दों में जाहिर करते हुए कहा "अगर मुझे चंद्रमा पर भी तिरंगा फहराने के लिए भेजा जाएगा तो मैं जाऊंगा’।
दरअसल, पत्रकारों ने विज से 15 अगस्त के कार्यक्रमों के लिए मुख्य अतिथियों की सूची में बार-बार बदलाव और उनका नाम तीसरी सूची में आने पर सवाल किया था। विज ने जवाब में विवाद को हल्के-फुल्के अंदाज में पलटते हुए कहा - "नाम चाहे दूसरी या तीसरी सूची में आया हो, लेकिन यमुनानगर तो हमारा पड़ोसी जिला है। मुझे खुशी है कि मैं वहां स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा फहराने जा रहा हूं।’
विज ने ‘हर घर तिरंगा’ अभियान पर बात करते हुए कहा कि तिरंगा हर भारतीय की आन, बान, शान और सम्मान है। देश को आगे बढ़ाने के लिए हर व्यक्ति में देशभक्ति की भावना जरूरी है, तभी राष्ट्र प्रगति की राह पर तेजी से आगे बढ़ सकता है। उन्होंने सभी से अपने घर पर तिरंगा लगाने की अपील की।