Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

विधानसभा में बोले अनिल विज, हर औद्योगिक शहर में बनेगा 100 बेड का ESI अस्पताल

बावल औद्योगिक क्षेत्र में बन रहा ईएसआई अस्पताल 85 प्रतिशत तैयार हो चुका है
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

Haryana Monsoon Session: हरियाणा के श्रम मंत्री अनिल विज ने विधानसभा में जानकारी दी कि प्रदेश सरकार का लक्ष्य है कि हर औद्योगिक शहर में श्रमिकों की सुविधा के लिए 100 बिस्तरों वाला ईएसआई अस्पताल स्थापित किया जाएगा। इस दिशा में रोहतक, हिसार, अंबाला, सोनीपत और करनाल में भूमि हस्तांतरण की प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ाई जा रही है।

उन्होंने बताया कि बावल औद्योगिक क्षेत्र में बन रहा ईएसआई अस्पताल 85 प्रतिशत तैयार हो चुका है, जिसका निर्माण कार्य केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (सीपीडब्ल्यूडी) कर रहा है। विज ने कहा कि अस्पताल भवन का हैडओवर होते ही तीन माह के भीतर फर्नीचर, उपकरण और स्टाफ की नियुक्ति की जाएगी तथा उदघाटन कर इसे जनता को समर्पित कर दिया जाएगा।

Advertisement

विज ने स्पष्ट किया कि बावल का ईएसआई अस्पताल हरियाणा सरकार नहीं बल्कि ईएसआई, नई दिल्ली के तहत बनाया जा रहा है। निर्माण कार्य को जल्द पूरा करने के लिए उन्होंने केंद्रीय श्रम मंत्री को पत्र लिखा है और लगातार पत्राचार हो रहा है। श्रम मंत्री ने बताया कि प्रदेश में विभिन्न स्थानों पर चल रही ईएसआई परियोजनाओं की स्थिति की जानकारी भी उन्होंने केंद्र को दी है।

इनमें बल्लभगढ़ का 100 बिस्तरों का ईएसआई अस्पताल, पंचकूला की ईएसआई डिस्पेंसरी तथा सोनीपत का अस्पताल और डिस्पेंसरी शामिल हैं। इन परियोजनाओं को पूरा करने के लिए राज्य और केंद्र स्तर पर लगातार बैठकें हो रही हैं। विज ने कहा - हम चाहते हैं कि जहां पर भी श्रमिकों की अधिक मांग है, वहां पर 100 बिस्तर का अस्पताल जरूर बने। इसके लिए राज्य सरकार रियायती दरों पर जमीन उपलब्ध करवाएगी।

विधानसभा में बावल विधायक डॉ. कृष्ण कुमार द्वारा उठाए गए प्रश्न का उत्तर देते हुए विज ने विधायक की सराहना की और कहा कि वे क्षेत्र की जनता के मुद्दों को मजबूती से उठा रहे हैं तथा सरकार का प्रयास है कि बावल और अन्य औद्योगिक इलाकों में श्रमिकों को जल्द से जल्द स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा सकें।

Advertisement
×