Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Anil Vij : मंत्री अनिल विज के तल्ख तेवर, कहा- मैं सिस्टम को रौंदने नहीं दूंगा...कांग्रेस पर भी साधा निशाना

गर्मी के सीजन के लिए हमारी तैयारी पूरी...हमारे पास पर्याप्त बिजली, नहीं लगेंगे कट

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

गुरुग्राम, 19 अप्रैल (हप्र)

हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन और श्रम मंत्री अनिल विज ने गुरुग्राम में गैस पाइप लाइन में लगी आग की घटना को लेकर कड़ा संज्ञान लिया और कहा कि यह गंभीर घटना है। इस संबंध में ऊर्जा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव की अध्यक्षता में कमेटी गठित करने के निर्देश दिए गए हैं। कमेटी बिजली लाइन के नीचे गैस पाइप लाइन न हो व पूरे मानकों के साथ लाइन बिछाई गई हो, के बारे में जांच करेगी। दो दिन पहले ही गुरुग्राम में घटना हुई, जिसमें बिजली लाइन के नीचे गैस की पाइप लाइन जा रही है।

Advertisement

बिजली फीडर के नीचे गैस की लाइन कैसे डाली गई। यह गैस लाईन सारे शहर में फैली हुई है। गैस पाइप लाइन पहले डली या बिजली फीडर पहले स्थापित किए गए। इस प्रकार से दोनों के आसपास होने से कोई भी बड़ी घटना भी हो सकती है। इस संबंध में पूरी जांच की जाएगी। इस संबंध में पूरे गुरूग्राम में सर्वे किया जाएगा।

Advertisement

हमारे पास पर्याप्त बिजली, नहीं लगेंगे कट

गर्मी के सीजन में बिजली उपलब्धता को लेकर पूछे गए प्रश्न का उत्तर देते हुए मंत्री ने कहा कि इस बार कट नहीं लगेंगे। हमारी ओर से पूरी तैयारी की जा रही है। हमारे पास पर्याप्त बिजली है। बिजली की त्रुटि को जल्द से जल्द ठीक करने के लिए उन्होंने हर सब-स्टेशन पर ट्रांसफार्मर बैंक और गाड़ी रखने के निर्देश दिए हैं। जहां-जहां कमजोर तारें और कंडक्टर हैं, उन्हें बदलने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि मैंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि यदि कम लोड का ट्रांसफार्मर लगा है तो उसकी क्षमता वृद्धि की जाए। बिजली विभाग में चरणबद्ध तरीके से कार्यों को आगे बढ़ाया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि इसी प्रकार, अभी हाल ही में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा यमुनानगर में 800 मेगावाट का अल्ट्रा क्रिटिकल यूनिट को स्थापित करने के लिए शिलान्यास किया है। इसी तरह से खेदड और पानीपत में थर्मल यूनिट स्थापित कर विस्तार किया जाएगा। हमारे पास बिजली की कोई कमी नहीं हैं। सभी प्रकार की व्यवस्थाएं की गई है। केवल दिक्कत तब आती है जब बिजली में फाल्ट आते हैं। इस संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। अभी हाल ही में चंडीगढ़ में ऊर्जा विभाग के अधिकारियों की एक बैठक ली गई है, जिसमें विभाग व बिजली कंपनियों के उत्थान के लिए विभिन्न मंत्र उनके द्वारा दिए गए हैं।

मैं सिस्टम को रौंदने नहीं दूंगा : विज

हाल ही में एक अफसर के निलंबन और अफसरशाही पर लगाम लगाने के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि इस बात को हम कभी भी बर्दाश्त नहीं करेंगें कि चुने हुए प्रतिनिधियों के अधिकारी फोन न उठाएं। अगर आप मंत्री, विधायक का फोन नहीं उठा रहे हैं, तो आम आदमी की आप क्या सुनेंगें। यह एक प्रजातांत्रिक प्रणाली को बनाया गया है। इसे इसलिए बनाया गया है कि हर आदमी कार्यालय में नहीं जा सकता।

विज ने सवाल खड़े करते हुए कहा कि इस प्रकार से फोन को न उठाने से आप सारे सिस्टम को फेल करना चाहते हों। सरकार विधायकों से बनती है और यदि कोई विधायकों व मंत्रियों के फोन ही नहीं उठाएगा तो सारे सिस्टम को ही ठेंगा दिखाया जा रहा है। सिस्टम को रौंदा जा रहा है, परंतु मैं ऐसा नहीं होने दूंगा। कोई अगर ऐसा करेगा, तो मैं उसको नहीं बख्शूंगा।

विपक्ष को किसी पर भी जांच एजेंसी पर भरोसा नहीं

राबर्ट वाड्रा से ईडी द्वारा पूछताछ मामले के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में विज ने कहा कि कांग्रेस चाहती है कि देश की सारी जांच एजेंसियों, थाने, अदालतों को बंद कर दिया जाए। इन्हें किसी पर भी भरोसा नहीं है। यदि कोई घटना हुई तो एजेंसी तो जांच करेगी। यह ईडी के खिलाफ बयानबाजी कर उन पर दबाव बनाना चाहते है, जबकि ईडी निष्पक्ष जांच एजेंसी है।

Advertisement
×