मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Anil Vij: "पुष्पा" अंदाज में दिखे कैबिनेट मंत्री विज, ‘झुकेगा नहीं’ वाला पुष्पा साइन ऑफ किया

Anil Vij: विज ने लिखा- मैं कुछ नहीं बोलता, जो बोलता हूं वह मेरी आत्मा बोलती है
Advertisement

दिनेश भारद्वाज/ट्रिब्यून न्यूज सर्विस, चंडीगढ़, 1 फरवरी

Anil Vij: हरियाणा के परिवहन, उर्जा व श्रम मंत्री अनिल विज का गुस्सा शांत नहीं हुआ है। ब्यूरोक्रेसी की मनमानी से आहत विज ने शनिवार को सुबह अपने एक्स पोस्ट पर एक और ‘विस्फोट’ कर दिया। अंबाला कैंट में हर सोमवार को लगाए जाने वाले ‘जनता दरबार’ को बंद करने के साथ-साथ ग्रीवेंस कमेटी की बैठकों में नहीं जाने का ऐलान कर चुके विज सबसे अधिक इस बात से खफा हैं कि अधिकारियों द्वारा सुनवाई नहीं की जा रही।

Advertisement

उनका गुस्सा इसलिए भी उभर कर सामने आया कि उनके बार-बार कहने और शिकायत करने के बाद भी उन अधिकारियों व कर्मचारियों पर कार्रवाई नहीं हुई, जिन्होंने विधानसभा चुनावों में भाजपा के खिलाफ काम किया। शनिवार को एक्स पर आई उनकी पोस्ट सोशल मीडिया पर सुर्खियों में आ गई है। इस पोस्ट को लेकर मीडिया ने जब उनसे सवाल किया तो उन्होंने ‘झुकेगा नहीं’ वाला ‘पुष्पा’ साइन ऑफ करके स्पष्ट संकेत दे दिए कि उनकी नाराजगी बरकरार है।

विज ने एक्स पोस्ट में लिखा – ‘यह सच है कि मैं कुछ नहीं बोलता। मेरी क्या हैसियत है। जो कुछ भी मैं बोलता हूं, वह मेरी आत्मा बोलती है। और आत्मा की आवाज को कभी दबाया नहीं जा सकता’। मीडिया के सामने पुष्पा फिल्म के ‘अल्ला अर्जुन’ की स्टाइल में ‘झुकूंगा नहीं’ वाला साइन ऑफ करते हुए विज ने कहा – आत्मा की आवाज को कोई दबा नहीं सकता। हालांकि शुक्रवार को सरकार अंबाला के डीसी को भी बदल चुकी है। लेकिन विज इसके बाद भी खुश नहीं हुए हैं।

यह भी पढ़ेंः New income tax slab: नए कर स्लैब से वेतनभोगी वर्ग को बड़ी राहत, ऐसे समझें आपकी आय पर टैक्स लगेगा या नहीं 

अंबाला डीसी को बदलने से जुड़े सवाल पर विज ने कहा – यह आते-जाते रहते हैं। इससे कोई ताल्लुक नहीं है। दरअसल, विज ने अंबाला कैंट के जनता दरबार को भी कहते हुए बंद करने का ऐलान किया है कि उनके द्वारा दिए जाने वाले निर्देशों पर कार्रवाई नहीं होती। विज ने जनता दरबार के अलावा ग्रीवेंस कमेटी की बैठक में भी कुछ लापरवाह कर्मचारियों को सस्पेंड करने के आदेश दिए थे, लेकिन संबंधित विभागों के अधिकारयों ने लिखित में सिफारिश करने के बाद भी एक्शन नहीं लिया।

यह भी पढ़ेंः Yamun Poisoning Case : यमुना को लेकर कटघरे में खड़ी की हरियाणा सरकार, पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा बोले – ‘यमुना हो रही खराब, होनी चाहिए सफाई…’

अंबाला कैंट से सातवीं बार विधायक बने विज यह भी स्पष्ट कर चुके हैं कि अंबाला हलके के लोगों की समस्याओं व कार्यों के लिए अगर उन्हें आंदोलन करना पड़ा तो वे इससे भी पीछे नहीं हटेंगे। वे किसान नेता डल्लेवाल की तरह आमरण अनशन करने की चेतावनी भी दे चुके हैं। विज ने अपने वर्करों के संघर्ष और आत्मसम्मान की लड़ाई जारी रखने की पोस्ट भी एक्स पर की है। इस संदर्भ में उन्होंने कहा – अभी मेरी कोई बात नहीं हुई है कि वे (वर्कर) क्या महसूस कर रहे हैं। उनसे (वर्करों) साथ बैठकर बात करूंगा, उसके बाद ही कुछ सोचेंगे।

हुड्डा का बयान आया पसंद

रोहतक सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी राज्य की ब्यूरोक्रेसी को कटघरे में खड़ा किया है। दीपेंद्र का कहना है कि प्रदेश में अफसरशाही इतनी हावी है कि वह न तो मुख्यमंत्री को मुख्यमंत्री और न मंत्रियों को मंत्री मानती है। दीपेंद्र ने एक्स पर भी यह टिप्पणी की है। इस पर अनिल विज ने कहा - "अगर हुड्डा साहब ने ऐसा कहा है तो उनका धन्यवाद।’’

यह भी पढ़ेंः Union Budget 2025: किसान क्रेडिट कार्ड के लिए ब्याज सहायता योजना की सीमा पांच लाख तक बढ़ी

केंद्रीय बजट को बताया बेहतरीन

शनिवार को पेश किए गए केंद्रीय बजट को बहुत ही बेहतरीन और सर्वांगीण विकास का बजट बताते हुए विज ने कहा कि यह हर वर्ग के लाभ का बजट है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री बहुत अच्छा बजट लेकर आई हैं। जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार आई है, तब से देश की अर्थव्यवस्था में बहुत सुधार हुआ है।

विज ने कहा कि इस बार जीएसटी और इन्कम टैक्स के संग्रहण में बहुत बढ़ोतरी हुई है। इसके अलावा, इंफ्रास्ट्रक्चर, औद्योगिक वृद्धि तथा एमएसएमई में काफी धनराशि लगाई जा सकती है। मुझे उम्मीद है कि इसमें निवेश किया जाएगा ताकि रोजगार मिले और देश तरक्की करें।

राष्ट्रपति से माफी मांगे गांधी परिवार

प्रियंका गांधी ने बजट भाषण के दौरान राष्ट्रपति को बेचारी बोला था। इस पर विज ने पलटवार करते हुए कहा कि ये (प्रियंका गांधी व गांधी परिवार) तो सारे देश को बेचारा मानते हैं। ये अपने आप को राजा और हमें गुलाम समझते हैं। अंग्रेज इस देश को 1947 में छोड़कर चले गए, लेकिन इनके (गांधी परिवार) अंदर से अंग्रेज आज तक नहीं गए। गांधी परिवार आज भी अपने आप को मलिक मानते हैं। उन्होंने कहा कि पूरे गांधी परिवार को राष्ट्रपति से झुक कर माफी मांगनी चाहिए।

दिल्ली में बनेगी भाजपा की सरकार

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले ही केजरीवाल के आठ विधायकों द्वारा इस्तीफा दिए जाने के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि केजरीवाल की पतंग तो कट चुकी है। कौन लूटता है वह अलग बात है। विज ने कहा कि मैं पहले दिन से कह रहा हूं कि केजरीवाल अब निपट चुके हैं। इस बार भारतीय जनता पार्टी दिल्ली में सरकार बनाएगी। यमुना में जहर मिलाने को लेकर चल रही राजनीति पर विज ने कहा कि झूठ बोलना भी एक अपराध है। झूठे आरोप लगाना भी एक अपराध है। झूठे आरोप लगाकर पैनिक फैलाना भी अपराध है। इन आरोपों में केजरीवाल के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए।

Advertisement
Tags :
Anil VijAnil Vij becomes bureaucracyHaryana BJPHaryana Governmentharyana newsHaryana PoliticsHindi Newsअनिल विजअनिल विज बना ब्यूरोक्रेसीहरियाणा भाजपाहरियाणा राजनीतिहरियाणा समाचारहरियाणा सरकारहिंदी समाचार