प्राइवेट बस रूटों पर सख्त हुए अनिल विज, समय-सारिणी की समीक्षा और खरीद तेज करने के दिए निर्देश
हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज ने प्राइवेट बस ऑपरेटरों को दिए गए रूटों और समय-सारिणी को लेकर गहरी चिंता जताई है। उन्होंने खुलासा किया कि कई प्राइवेट बसें हरियाणा रोडवेज की सरकारी बसों से कुछ मिनट पहले चलकर यात्रियों को उठा लेती हैं, जिससे सरकारी बसों को खाली जाना पड़ता है। इस स्थिति को ‘अनुचित’ और ‘असंतुलित व्यवस्था’ करार देते हुए विज ने अधिकारियों को समय-सारिणी व रूट आवंटन की विस्तृत समीक्षा के निर्देश दिए हैं।
विज ने कहा कि मेरे संज्ञान में आया है कि प्राइवेट बसों के रूटों का निर्धारण ठीक ढंग से नहीं हुआ है। संबंधित अधिकारियों को इस पर अध्ययन और जांच के निर्देश दिए गए हैं। विज ने स्पष्ट किया कि इस पूरे मामले में यह भी देखा जाएगा कि किस आधार पर प्राइवेट बसों को रूट अलॉट किए गए और क्या समय-सारिणी में फेरबदल कर रोडवेज को बराबरी का अवसर दिया जा सकता है।
उन्होंने इस अनियमितता को सार्वजनिक सेवा की भावना के खिलाफ बताया। बुधवार को चंडीगढ़ में पत्रकारों से बातचीत में विज ने कहा कि राज्य सरकार का उद्देश्य हरियाणा के प्रत्येक गांव तक रोडवेज की बस सेवा पहुंचाना है। इसके लिए सभी डिपो के महाप्रबंधकों को निर्देश दिए हैं। विज ने कहा कि हरियाणा रोडवेज कोई कमर्शियल संस्था नहीं, बल्कि एक सेवा संस्था है।
इसका उद्देश्य मुनाफा नहीं, बल्कि आम जनता तक यातायात की सुविधा पहुंचाना है। विज ने कहा कि पुरानी कंडम हो चुकी बसों के स्थान पर नई बसें खरीदने की प्रक्रिया भी जारी है। उन्होंने कहा कि सरकार विशेषतौर पर इलैक्ट्रिक बसों पर ज़ोर दे रही है ताकि पर्यावरण के अनुकूल और ऊर्जा-सक्षम परिवहन को बढ़ावा दिया जा सके।
राखी पर बहनों को रोडवेज में मुफ्त यात्रा की सौगात
हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज ने रक्षाबंधन के पावन अवसर पर राज्य की महिलाओं और 15 वर्ष तक की आयु के बच्चों को एक विशेष सौगात दी है। उन्होंने घोषणा की है कि 8 अगस्त (दोपहर 12 बजे) से 9 अगस्त 2025 (मध्य रात्रि 12 बजे) तक सभी आयु वर्ग की महिलाओं एवं उनके 15 वर्ष तक के बच्चों को हरियाणा रोडवेज की साधारण बसों में निशुल्क यात्रा की सुविधा दी जाएगी।
परिवहन मंत्री ने बताया कि इस प्रस्ताव को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने स्वीकृति प्रदान कर दी है। यह योजना हरियाणा राज्य की सीमाओं से बाहर दिल्ली और चंडीगढ़ तक जाने वाली रोडवेज की साधारण बसों पर भी लागू होगी। विज ने कहा कि यह पहल रक्षाबंधन के पावन अवसर पर बहनों और बच्चों के सुरक्षित व सुविधाजनक आवागमन को ध्यान में रखते हुए की गई है, ताकि वे अपने भाइयों और परिवारजनों से मिल सकें और पर्व को उल्लासपूर्वक मना सकें।