मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Anij Vij In Action : 85 साल से रह रहे परिवार का मीटर उतारना पड़ा महंगा, LDC गुरविंदर सिंह सस्पेंड

विज ने मीटर उतारने पर गत दिवस कड़ी फटकार लगाई थी
Advertisement

अंबाला, 13 जुलाई (हप्र)।

हरियाणा के ऊर्जा मंत्री अनिल विज के निर्देश पर अंबाला छावनी के बर्फखाना में 85 सालों से रहे परिवार का मीटर उतारने पर बड़ी करवाई हुई है। मंत्री विज ने तत्काल प्रभाव से गुरविंदर सिंह एलडीसी को निलंबित करने के आदेश जारी किए हैं।

Advertisement

गुरविंदर सिंह एसडीओ आपरेशन, सबडिवीजन नंबर-2, उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम अंबाला कैंट में तैनात है। निलंबन के बाद गुरविंदर सिंह का मुख्यालय एसई, आपरेशन सर्कल, उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम, पंचकूला किया गया है।

उल्लेखनीय है कि विज ने मीटर उतारने पर गत दिवस कड़ी फटकार लगाई थी। बर्फखाना जमीन पर 85 सालों से रह रहे मारसेलिनो नारनौहां के परिवार ने इस संबंधी शिकायत दी थी। विज ने इस शिकायत को गंभीरता से लिया।

Advertisement
Tags :
Anil VijAnil Vij In ActionDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune Latest NewsDainik Tribune newsGurwinder SinghGurwinder Singh Suspendedharyana newslatest newsदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूजहिंदी समाचार