Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Anij Vij In Action : 85 साल से रह रहे परिवार का मीटर उतारना पड़ा महंगा, LDC गुरविंदर सिंह सस्पेंड

विज ने मीटर उतारने पर गत दिवस कड़ी फटकार लगाई थी
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

अंबाला, 13 जुलाई (हप्र)।

Advertisement

हरियाणा के ऊर्जा मंत्री अनिल विज के निर्देश पर अंबाला छावनी के बर्फखाना में 85 सालों से रहे परिवार का मीटर उतारने पर बड़ी करवाई हुई है। मंत्री विज ने तत्काल प्रभाव से गुरविंदर सिंह एलडीसी को निलंबित करने के आदेश जारी किए हैं।

गुरविंदर सिंह एसडीओ आपरेशन, सबडिवीजन नंबर-2, उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम अंबाला कैंट में तैनात है। निलंबन के बाद गुरविंदर सिंह का मुख्यालय एसई, आपरेशन सर्कल, उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम, पंचकूला किया गया है।

उल्लेखनीय है कि विज ने मीटर उतारने पर गत दिवस कड़ी फटकार लगाई थी। बर्फखाना जमीन पर 85 सालों से रह रहे मारसेलिनो नारनौहां के परिवार ने इस संबंधी शिकायत दी थी। विज ने इस शिकायत को गंभीरता से लिया।

Advertisement
×