डांट से नाराज घरेलू सहायक ने की मालकिन व उसके बेटे की हत्या
नयी दिल्ली, 3 जुलाई (एजेंसी)
दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के लाजपत नगर में एक घरेलू सहायक ने मालकिन व उसके किशोर बेटे की हत्या कर दी। बुधवार रात 9:43 बजे लाजपत नगर के कुलदीप सेवानी ने पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर) को कॉल कर मामले की जानकारी दी कि पत्नी रुचिका (42) और 14 वर्षीय बेटा फोन नहीं उठा रहे। जिसके बाद पीसीआर और जांच दल मौके पर पहुंचे। घर का मुख्य दरवाजा बाहर से बंद था। दक्षिण पूर्वी के पुलिस उपायुक्त हेमंत तिवारी ने कहा, 'घर की सीढ़ियों पर खून के धब्बे मिले थे, पुलिस घर का दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुई। महिला का शव बेडरूम में मिला और बेटे का शव बाथरूम से बरामद हुआ। दोनों की धारदार हथियार से हत्या की गई। उन्हाेंने बताया कि मुकेश (24) 3-4 साल से परिवार के साथ काम कर रहा था। तिवारी ने कहा कि महिला ने मुकेश को किसी बात पर डांटा था, जिसका बदला लेने के लिए उसने ऐसा किया। वारदात के बाद आरोपी अपना सामान लेकर फरार हो गया, लेकिन उत्तर प्रदेश रेलवे पुलिस ने उसे पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पर ट्रेन से गिरफ्तार कर लिया। वह बिहार की ओर जा रहा था। आरोपी की औपचारिक गिरफ्तारी के लिए उसे दिल्ली लाया जाएगा। जंगपुरा से विधायक तरविंदर सिंह मारवाह ने इलाके का दौरा किया। उन्हाेंने कहा कि उन्होंने कार्रवाई के लिये वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से बात की है। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।