Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

आंध्र प्रदेश : मंदिर की दीवार ढहने से सात लोगों की मौत

मृतकों के परिजनों को 25 लाख व घायलों को 3 लाख रुपए देगी राज्य सरकार
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

विशाखापत्तनम, 30 अप्रैल (एजेंसी)

आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में बुधवार तड़के सिम्हाचलम में श्री वराह लक्ष्मी नरसिंह स्वामी मंदिर की दीवार गिरने से 7 लोगों की मौत हो गई। तड़के करीब 3 बजे घाट रोड स्थित शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के पास 300 रुपये के टिकट लेने वालों की कतार लगी थी और उसी जगह पर दीवार गिर गई।

Advertisement

राज्य आपदा मोचन बल के कर्मियों के अनुसार, 8 श्रद्धालु मलबे में दब गए थे और बचाव अभियान के दौरान 7 शव निकाले गए, जिनमें 3 महिलाएं और 4 पुरुष शामिल हैं। हादसे में एक व्यक्ति घायल हुआ है।राज्य की गृहमंत्री वी अनिता ने घटनास्थल का दौरा किया। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक रिपोर्ट से पता चला है कि भारी बारिश के कारण मिट्टी ढीली होने से मंदिर की दीवार गिरी। मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने घटना पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि इस संबंध में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से बात की है और घायलों को उपचार मुहैया कराने को कहा गया है। नायडू ने एक्स पर भी पोस्ट की कि ‘सिम्हाचलम में 7 श्रद्धालुओं की मौत से बेहद दुखी हूं, परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। मैं हालात पर करीब से नजर रख रहा हूं। पीड़ितों को तत्काल सहायता दिए जाने और हरसंभव आवश्यक कदम उठाने का आदेश दिया है।’ अधिकारी ने बताया कि कि मृतकों के परिजनों को 25-25 लाख तथा घायलों को 3-3 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की। साथ ही मृतकों के परिवार से एक सदस्य को धर्मस्व विभाग के अधीन मंदिरों में संविदा आधार पर नौकरी देने का आश्वासन दिया गया। मुख्यमंत्री ने घटना की 3 सदस्यीय समिति से जांच कराने का भी आदेश दिया। घटना पर राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री समेत कई नेताओं ने एक्स पर पोस्ट कर दुख जताया। उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण ने श्रद्धालुओं की मौत पर दुख व्यक्त किया।

Advertisement
×