Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Ananya Pandey: अभिनेत्री अनन्या पांडे बोलीं- महिलाओं को बुरे वक्त का सामना हमेशा ही करना पड़ा है

समाज में वास्तविक बदलाव लाने के लिए ठोस कदम उठाने की जरूरत
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
अनन्या पांडे। फोटो स्रोत इंस्टाग्राम अकाउंट @ananyapanday
Advertisement

मुंबई, तीन सितंबर (भाषा)

Ananya Pandey: अभिनेत्री अनन्या पांडे ने कहा कि महिलाओं को बुरे वक्त का सामना हमेशा ही करना पड़ा है, लेकिन आज स्थिति बदली है और वे अब इन मुद्दों पर मुखरता से अपनी बात रखती हैं।

Advertisement

महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों तथा सिनेमा जगत में उनके साथ होने वाले बर्ताव पर किए एक सवाल पर अनन्या ने कहा कि जागरूकता बढ़ाना जरूरी है लेकिन समाज में वास्तविक बदलाव लाने के लिए ठोस कदम उठाने की जरूरत है।

अभिनेत्री ने पीटीआई-भाषा से कहा, ' महिलाओं ने हमेशा बुरे वक्त का सामना किया है, अब हम इसके बारे में काफी कुछ बोल रहे हैं। इसके बारे में बात करना एक बात है लेकिन इससे भी अधिक महत्वपूर्ण है इसको लेकर कुछ करना।'

उन्होंने कहा, ' एक महिला और एक कलाकार के तौर पर हम अपने आस-पास के पुरुषों को यह बताकर अपना योगदान दे रहे हैं कि वे इन परिस्थितियों का कैसे बेहतर बना सकते हैं और साथ ही महत्वपूर्ण मुद्दों पर आवाज उठा रहे हैं।'

‘कॉल मी बे' वेब सीरीज की अभिनेत्री अनन्या ने कहा कि खासतौर पर कानून के जरिये व्यवस्थागत बदलाव की जरूरत है। उन्होंने कहा, ' सबसे महत्वपूर्ण कदम कानून में बदलाव लाना है और सरकार इसमें कई बदलाव कर रही है।'

ओटीटी मंच ‘प्राइम वीडियो‘ पर प्रसारित होने वाली इस सीरीज ‘कॉल मी बे' में पांडे की सह-अभिनेत्री निहारिका लायरा दत्त ने कहा कि यह 'काफी अच्छा' है कि महिलाएं फिल्म उद्योग में असमानता के बारे में बात कर रही हैं।

Advertisement
×