मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Anaya Bangar: अनाया बांगर ने खोले कई राज, बोली- मुझे अश्लील तस्वीरें भेजी, कहा- मुझे तुम्हारे साथ सोना है

Anaya Bangar: एक सीनियर क्रिकेटर ने कहा कि चलो तुम्हारी कार में चलते हैं
फोटो स्रोत Instagram/anayabangar
Advertisement

चंडीगढ़, 19 अप्रैल (ट्रिन्यू)

Anaya Bangar: पूर्व भारतीय क्रिकेटर और टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाजी कोच संजय बांगर की ट्रांसजेंडर बेटी अनाया बांगर (पूर्व में आर्यन) ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने जीवन की संघर्षपूर्ण यात्रा और क्रिकेट जगत में झेली गई पीड़ा को साझा किया। अनाया ने एक चर्चित यूट्यूब चैनल ‘द लल्लनटॉप’ को दिए गए साक्षात्कार में बताया कि किस तरह ट्रांजिशन के बाद उन्हें न केवल सामाजिक बहिष्कार झेलना पड़ा, बल्कि यौन उत्पीड़न का भी शिकार होना पड़ा।

Advertisement

अनाया ने खुलासा किया कि कुछ क्रिकेटरों ने उन्हें बिना अनुमति के न्यूड तस्वीरें भेजीं। उन्होंने बताया, “एक सीनियर क्रिकेटर ने मुझसे कहा कि चलो तुम्हारी कार में चलते हैं, मुझे तुम्हारे साथ सोना है, जब मैंने उसे अपनी सच्चाई बताई।”

उन्होंने आगे बताया कि एक क्रिकेटर जो उन्हें सार्वजनिक रूप से अपमानित करता था, वही बाद में व्यक्तिगत रूप से तस्वीरें मांगता था। हालांकि, अनाया ने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन इशारा किया कि यह घटनाएं पुणे की यशवी क्रिकेट अकादमी में हुईं।

अनाया ने एक उभरते हुए क्रिकेटर के रूप में कई नामचीन खिलाड़ियों जैसे यशस्वी जायसवाल, मुशीर खान और सरफराज खान के साथ क्रिकेट खेला, लेकिन जब उन्होंने हॉर्मोन थेरेपी और जेंडर-एफर्मिंग सर्जरी करवाई, तो उनके करियर में गिरावट आ गई। उन्होंने बताया कि उनके पिता संजय बांगर ने स्पष्ट रूप से कहा, "क्रिकेट में तुम्हारे लिए कोई जगह नहीं है।"

अनाया ने बताया कि ट्रांजिशन के बाद उन्होंने गंभीर मानसिक तनाव का सामना किया, यहां तक कि आत्महत्या जैसे विचार भी आए। अनाया ने कहा- “मेरे लिए यह सफर आसान नहीं था। मुझे खुद को छिपाकर जीना पड़ा क्योंकि मेरे पिता एक मशहूर व्यक्ति हैं।”

Advertisement
Tags :
Anaya BangarAnaya Bangar ProfileHindi NewsSanjay Bangarअनाया बांगरअनाया बांगर प्रोफाइलसंजय बांगरहिंदी समाचार