मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Amul Milk Price Hike : 2 रुपये प्रति लीटर बढ़े अमूल दूध के दाम, GCMMF ने किया ऐलान; कल से लागू होगी नई कीमतें

अमूल ने दूध के दाम कल से दो रुपये प्रति लीटर बढ़ाए
Milk Price Hike: सांकेतिक फाइल फोटो।
Advertisement

अहमदाबाद, 30 अप्रैल (भाषा)

देश में 'अमूल' ब्रांड के सभी प्रकार के दूध के दाम एक मई (वीरवार) से दो रुपये प्रति लीटर तक बढ़ जाएंगे। लोकप्रिय डेयरी ब्रांड अमूल का स्वामित्व रखने वाले गुजरात सहकारी दूध विपणन महासंघ (GCMMF) ने बुधवार को यह घोषणा की।

Advertisement

जीसीएमएमएफ ने एक बयान में कहा कि दो रुपये प्रति लीटर की वृद्धि दूध उत्पादों के एमआरपी (अधिकतम खुदरा मूल्य) में तीन-चार प्रतिशत बढ़ोतरी के बराबर होगी, जो औसत खाद्य मुद्रास्फीति से काफी कम है। गुजरात के आणंद स्थित महासंघ 'अमूल' ब्रांड के तहत डेयरी उत्पादों का विपणन करता है।

बयान के मुताबिक, इस वृद्धि के बाद गुजरात में अमूल गोल्ड दूध का आधा लीटर का पाउच 34 रुपये में मिलेगा, जबकि 'शक्ति' संस्करण का आधा लीटर का पाउच 31 रुपये में मिलेगा। भैंस के दूध के एक लीटर पाउच की कीमत 73 रुपये होगी, जबकि अमूल 'ताजा' के एक लीटर पाउच की कीमत 55 रुपये होगी।

Advertisement
Tags :
Amul Milk NewsAmul Milk Price HikeDainik Tribune newsHindi Newslatest newsदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूज