Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Amul Milk Price Hike : 2 रुपये प्रति लीटर बढ़े अमूल दूध के दाम, GCMMF ने किया ऐलान; कल से लागू होगी नई कीमतें

अमूल ने दूध के दाम कल से दो रुपये प्रति लीटर बढ़ाए
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
Milk Price Hike: सांकेतिक फाइल फोटो।
Advertisement

अहमदाबाद, 30 अप्रैल (भाषा)

देश में 'अमूल' ब्रांड के सभी प्रकार के दूध के दाम एक मई (वीरवार) से दो रुपये प्रति लीटर तक बढ़ जाएंगे। लोकप्रिय डेयरी ब्रांड अमूल का स्वामित्व रखने वाले गुजरात सहकारी दूध विपणन महासंघ (GCMMF) ने बुधवार को यह घोषणा की।

Advertisement

जीसीएमएमएफ ने एक बयान में कहा कि दो रुपये प्रति लीटर की वृद्धि दूध उत्पादों के एमआरपी (अधिकतम खुदरा मूल्य) में तीन-चार प्रतिशत बढ़ोतरी के बराबर होगी, जो औसत खाद्य मुद्रास्फीति से काफी कम है। गुजरात के आणंद स्थित महासंघ 'अमूल' ब्रांड के तहत डेयरी उत्पादों का विपणन करता है।

बयान के मुताबिक, इस वृद्धि के बाद गुजरात में अमूल गोल्ड दूध का आधा लीटर का पाउच 34 रुपये में मिलेगा, जबकि 'शक्ति' संस्करण का आधा लीटर का पाउच 31 रुपये में मिलेगा। भैंस के दूध के एक लीटर पाउच की कीमत 73 रुपये होगी, जबकि अमूल 'ताजा' के एक लीटर पाउच की कीमत 55 रुपये होगी।

Advertisement
×