Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

अमृतसर-सहरसा गरीब रथ में लगी आग

शनिवार सुबह सरहिंद रेलवे स्टेशन के पास ब्राह्मण माजरा के नजदीक अमृतसर-सहरसा गरीब रथ के तीन एसी डिब्बों में आग लग गई। आग सुबह करीब साढ़े सात बजे उस समय लगी जब ट्रेन (संख्या 12204) अमृतसर से आ रही थी।...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

शनिवार सुबह सरहिंद रेलवे स्टेशन के पास ब्राह्मण माजरा के नजदीक अमृतसर-सहरसा गरीब रथ के तीन एसी डिब्बों में आग लग गई। आग सुबह करीब साढ़े सात बजे उस समय लगी जब ट्रेन (संख्या 12204) अमृतसर से आ रही थी। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। इस दौरान यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। कुछ यात्री चोटिल हो गये। एक महिला झुलस गयी। लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को तुरंत रोक दिया। एक अधिकारी ने बताया कि एक यात्री ने ट्रेन रोकने के लिए चेन खींची। आग ने डिब्बे (जी-19) को अपनी चपेट में ले लिया। अभी आग का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। जांच जारी है। घटना की जानकारी मिलते ही फतेहगढ़ साहिब के विधायक एडवोकेट लखबीर सिंह राय सहित कई राजनीतिक, धार्मिक और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि भी मौके पर पहुंचे। सरहिंद जीआरपी के एसएचओ रतन लाल ने कहा कि आग पटाखों या किसी विस्फोटक के कारण नहीं लगी है। इनपुट : निस/एजेंसी, फोटो : प्रेट्र

Advertisement
Advertisement
×