Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

अमृतसर ग्रामीण के SSP सस्पेंड, गैंगस्टरों पर कार्रवाई में लापरवाही पर CM मान का सख्त एक्शन

Amritsar Rural SSP suspended: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शनिवार को बड़ा प्रशासनिक फैसला लेते हुए अमृतसर ग्रामीण के एसएसपी मनिंदर सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। सरकार का कहना है कि यह कार्रवाई गैंगस्टरों के...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
मनिंदर सिंह की फाइल फोटो। फोटो स्रोत अमृतसर ग्रामीण पुलिस एक्स हैंडल
Advertisement

Amritsar Rural SSP suspended: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शनिवार को बड़ा प्रशासनिक फैसला लेते हुए अमृतसर ग्रामीण के एसएसपी मनिंदर सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। सरकार का कहना है कि यह कार्रवाई गैंगस्टरों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई में बार-बार असफल रहने और गंभीर लापरवाही के चलते की गई है।

सरकार के अनुसार, संबंधित SSP क्षेत्र में बढ़ती गैंगस्टर गतिविधियों को रोकने में नाकाम साबित हुए, जिसके बाद मुख्यमंत्री ने यह सख्त कदम उठाया।

Advertisement

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने साफ शब्दों में कहा कि गैंगस्टरों के खिलाफ कार्रवाई में किसी भी तरह की ढिलाई या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अपराध पर जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है और पंजाब को सुरक्षित व शांतिपूर्ण बनाए रखने के लिए लगातार सख्त कदम उठाए जाएंगे।

Advertisement

सरकारी सूत्रों के मुताबिक, जल्द ही विभाग में और भी बड़े फेरबदल किए जा सकते हैं ताकि अपराध पर पूरी तरह अंकुश लगाया जा सके।

Advertisement
×