अमृतसर ग्रामीण के SSP सस्पेंड, गैंगस्टरों पर कार्रवाई में लापरवाही पर CM मान का सख्त एक्शन
Amritsar Rural SSP suspended: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शनिवार को बड़ा प्रशासनिक फैसला लेते हुए अमृतसर ग्रामीण के एसएसपी मनिंदर सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। सरकार का कहना है कि यह कार्रवाई गैंगस्टरों के...
Amritsar Rural SSP suspended: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शनिवार को बड़ा प्रशासनिक फैसला लेते हुए अमृतसर ग्रामीण के एसएसपी मनिंदर सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। सरकार का कहना है कि यह कार्रवाई गैंगस्टरों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई में बार-बार असफल रहने और गंभीर लापरवाही के चलते की गई है।
सरकार के अनुसार, संबंधित SSP क्षेत्र में बढ़ती गैंगस्टर गतिविधियों को रोकने में नाकाम साबित हुए, जिसके बाद मुख्यमंत्री ने यह सख्त कदम उठाया।
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने साफ शब्दों में कहा कि गैंगस्टरों के खिलाफ कार्रवाई में किसी भी तरह की ढिलाई या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अपराध पर जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है और पंजाब को सुरक्षित व शांतिपूर्ण बनाए रखने के लिए लगातार सख्त कदम उठाए जाएंगे।
सरकारी सूत्रों के मुताबिक, जल्द ही विभाग में और भी बड़े फेरबदल किए जा सकते हैं ताकि अपराध पर पूरी तरह अंकुश लगाया जा सके।

