मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Amitabh Distributed Helmet : केबीसी प्रतिभागी की प्रेरणा से अमिताभ ने फैंस को किया सुरक्षित, हेलमेट बांटकर लोगोंं को दिया संदेश

केबीसी के प्रतिभागी से प्रभावित होकर अमिताभ ने प्रशंसकों को हेलमेट बांटे
Advertisement

रियलिटी गेम शो ‘कौन बनेगा करोड़पति' के एक प्रतिभागी से प्रभावित होकर, अभिनेता अमिताभ बच्चन ने अपने आवास के बाहर अपनी एक झलक पाने के लिए जमा हुए प्रशंसकों को हेलमेट वितरित किए। बच्चन हर रविवार को अपने मुंबई स्थित आवास, जलसा के सामने बड़ी संख्या में जमा होने वाले प्रशंसकों का अभिवादन स्वीकार करने घर से बाहर आते हैं। वह 1982 से ऐसा करते आ रहे हैं।

ताजा बातचीत के दौरान, 82 वर्षीय अभिनेता ने नवरात्रि उत्सव से पहले डांडिया स्टिक वितरित करने का फैसला किया। उन्होंने ‘हेलमेट मैन ऑफ इंडिया' के नाम से मशहूर प्रतिभागी राघवेंद्र कुमार से प्रभावित होकर कुछ लोगों को हेलमेट भी वितरित किए। कुमार सड़कों पर बाइक सवारों की सुरक्षा के लिए उन्हें हेलमेट वितरित करने के लिए लोकप्रिय हैं। वह सड़क सुरक्षा के बारे में जन जागरूकता बढ़ाने की दिशा में काम कर रहे हैं और अब तक शहरों में उन हजारों बाइक सवारों को हेलमेट दान कर चुके हैं, जिनके पास हेलमेट नहीं थे।

Advertisement

बच्चन ने सोमवार को अपने ‘एक्स' हैंडल पर एक वीडियो साझा किया। उन्होंने वीडियो के साथ लिखा, ‘‘केबीसी में ‘हेलमेट मैन' से मिलकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं... जो बाइक सवारों की सुरक्षा के लिए स्वेच्छा से हेलमेट देते हैं... मेरे लिए एक सीख... इसलिए मैंने रविवार को प्रशंसकों से मिलते समय उनका अनुसरण किया और जितने लोगों को हो सका, उन्हें डांडिया स्टिक और हेलमेट दिए... हर दिन एक सीख है।'' कुमार ने पोस्ट का जवाब दिया और अभिनेता के इस कदम को अपने जीवन का ‘सबसे बड़ा पुरस्कार' बताया।

कुमार ने लिखा कि आदरणीय बच्चन सर। आपके शब्द और आशीर्वाद मेरे जीवन का सबसे बड़ा पुरस्कार हैं। मैंने कभी नहीं सोचा था कि हमारी पहली ही मुलाकात में, मैं आपके दिल में सुरक्षा का बीज बो पाऊंगा। आपने सिर्फ दो दिन में उस छोटे से बीज को एक विशाल वृक्ष में बदल दिया और पूरी दुनिया को यह संदेश देकर इस बंधन को शाश्वत बना दिया। सड़क दुर्घटना मुक्त भारत का जो सपना मैंने देखा था, वह अब आपके मार्गदर्शन और प्रेरणा से एक विशाल आंदोलन के रूप में विकसित होने के लिए तैयार है। हार्दिक सम्मान के साथ। बच्चन वर्तमान में ‘कौन बनेगा करोड़पति' के 17वें सीजन की मेजबानी कर रहे हैं।

Advertisement
Tags :
Amitabh BachchanAmitabh Distributed HelmetAmitabh Helmet DistributedBig BBollywood ActorBollywood NewsDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsEntertainment NewsHindi NewsJalsaKaun Banega Crorepatilatest newsदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार
Show comments